योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली 14 अप्रैल को, सभा स्थल का किया भूमि पूजन

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड में इन दिनों लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। 14 अप्रैल को श्रीनगर में उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। योगी आदित्यनाथ की ये चुनावी जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा से पूर्व एनआईटी मैदान में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, उत्तराखंज के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मैदान का भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ पौड़ी जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था बनाई है। इसके लिए सभी प्रकार तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं। इस रैली के लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

 689 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *