ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

अल्मोड़ा। ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आज शिक्षा विभाग एवं उरेडा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ऊर्जा संरक्षण दिवस पर निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें प्रथम तीन स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा क्रमशः प्रथम को दो हजार, द्वितीय को पन्द्रह सौ, तृतीय हो हजार रू0 दिये गये। चित्रकला में प्रथम स्थान पार्वती चैहान, द्वितीय निकिता तिवारी व तृतीय स्थान पर पवन नेगी रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा पालीवाल, द्वितीय स्थान पर निशा नेगी एवं तृतीय स्थान पर ज्योत्सना त्रिपाठी रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पार्वती चैहान, द्वितीय में निकिता आर्या एवं तृतीय स्थान पर ज्योत्सना त्रिपाठी रही।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने ऊर्जा संरक्षण के सम्बन्ध में अपने विचार रखते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए। हमें वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों पर विचार करते हुए आने वाली पीढ़ी हेतु ऊर्जा के नये स्रोत पैदा करने चाहिए। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना दी। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि वर्तमान में संसाधनों की अधिकता होने पर हम ऊर्जा संरक्षण को भूल रहे है। हमें ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा कर वैकल्पिक ऊर्जा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधनों की काई कमी नहीं है। हमें संसाधनों की खोज करते हुए ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए। मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द ने भी ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेश आर्या, प्रधानाचार्य राइका अल्मोड़ा ए0एस0 मेर, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज सावित्री टम्टा, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, विद्या कर्नाटक, धीरेन्द्र कुमार पाठक के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *