जल संवर्धन, जल संरक्षण, कैच द रैन को लेकर डीएम ने ली बैठक

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शुक्रवार को जल संवर्धन, जल संरक्षण, कैच द रैन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जल संरक्षण को लेकर सभी संबंधित विभागों से जानकारी लेते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कहा कि ग्राम पंचायतों में स्रोत जल पर काम करना है, इसकी सूचना सीडीओ को उपलब्ध कराने तथा सप्ताह में एक बार समीक्षा करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को एक सप्ताह में सभी चेक डैम को चेक करने, गूगल मैपिंग कर पूर्ण विवरण सहित जियो टैग करने के निर्देश दिए तथा अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई को चैक डैमों की मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जल संरक्षण को लेकर चेक डैम, चाल खाल, खंती, ट्रांचिस बनाए जाने तथा वृक्षारोपण, साफ सफाई हेतु जल निगम और जल संस्थान को मॉडल प्रारूप बनाकर सोर्स वाइस प्लान डीडीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही डीडीओ को डीपीआरओ के साथ समन्वय कर मनरेगा एवं 15वें वित्त से जल संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश दिए गए। कहा की अमृत सरोवर योजना के तहत कुछ पैरामीटर बनाकर अच्छा प्रोजेक्ट तैयार कर लें। जल संरक्षण हेतु शेष सभी ग्राम पंचायतों में डीपीआर भेजने एवं डीपीआरओ को सूचित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। डीपीआरओ को जल संरक्षण को लेकर ग्राम पंचायत वाइज धनराशि सहित कार्ययोजना बनाकर विवरण उपलब्ध कराने तथा कार्य शुरू करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जल संरक्षण को लेकर एनजीओ से भी समन्वय करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रथम किश्त का लेखा जोखा प्राप्त होने के बाद ही दूसरी किश्त जारी की जायेगी। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग, उद्यान द्वारा जल संरक्षण में किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सूचना विभाग एवं पीआरडी विभाग को नुक्कड़ नाटक एवं महिलाध्युवा मंगल दलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई आर.के. गुप्ता, अधि.अभि. लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधि.अभि. जल निगम के.एन. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे, जबकि कुछ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

 327 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *