राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

देहरादून। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं 2023 का समापन मुख्य अतिथि सचिव तकनीकी शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन रविनाथ रमन, की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में सचिव तकनीकी शिक्षा ने एन०सी०सी० कडेट परेड की सलामी ली तथा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। रविनाथ रमन ने छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्यस्तरीय खेलकूद एवं  सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां भी शिक्षा का ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। तत्पश्चात् झण्डा अवतरण किया गया एवं प्रतियोगिता समापन की घोषणा की गयी।
राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 में जोन चैंपियनशिप में गढ़वाल- 2 (रूड़की) जोन कुमांयू-2 (काशीपुर) तथा जोन कुमांयू-1 (द्वाराहाट) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा व्यक्तिगत चैंपियनशिप में महिला वर्ग में 02 स्वर्ण पदक के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की आकांक्षा तथा पुरूष वर्ग में 03 स्वर्ण पदक के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के नीरज बडशिलीया विजेता रहे। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर की जेसिका चैहान, राजकीय पॉलीटेक्निक नरेन्द्रनगर की पायल नेगी तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोडा की मीनाक्षी तिवारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के नीरज बडशिलिया राजकीय पॉलीटेक्निक बाजपुर के रक्षित पाण्डे तथा के०एल०पी० पॉलीटेक्निक रूड़की के मानस कश्यप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर दौड पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत के नितिन, राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के प्रदीप सिंह बोहरा तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक दन्या के दिनेश नैनवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4×100 मीटर रिले रेस पुरूष वर्ग में के०एल०पी० पॉलीटेक्निक रूडकी, राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के तथा राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर ने क्रमशरू प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4×100 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर, के०एल०पी० पॉलीटेक्निक रुड़की, तथा राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एकल पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के नीलेश मुरारी प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक हरिद्वार के नीदान शाह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन युगल पुरूष वर्ग में के०एल०पी० रूड़की पॉलीटेक्निक के हर्षित अमरीश, सत्यम आर्य प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर के शिवम मैखुरी, आदित्य नेगी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस एकल पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक बीरोखाल के अभिषेक प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के विवेक भंडारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस युगल पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के प्रदीप सिंह मेहता, विवेक भंडारी प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक बीरोखाल के अभिषेक, अमन सिंह रावत द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस समारोह में उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर०पी० गुप्ता, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की सचिव देशराज, संयुक्त निदेशक डॉ० राजेश उपाध्याय, ए०ए० हाशमी, संयुक्त सचिव आई0आर0डी०टी० डॉ० मुकेश पाण्डे, उपनिदेशक नाथीराम,  एस0के0 वर्मा एवं  एम0के0 कन्याल, प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा, अवनीश जैन, सरिता कटियार, सुरेश कुमार,  ए0के0 सिंह ओमकार शर्मा,  विकास गुप्ता, आर0पी0 यादव, एस०पी० सचान, डॉ0 ए0के0 सिंह एवं पूर्व में सेवानृवित्त गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे। समापन कार्यक्रम के अंत में डॉ० राजेश उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि सहित उपस्थित गणमान्य महानुभावों आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 237 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *