चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित  

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से मंगलवार को टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय बच्चों के लिए चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी सविता कपूर ने विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद छात्रों को स्कूल जाने का मौका मिला है। ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर छात्रों का उत्साह बढ़ेगा। कार्यक्रम में साधना जयराज ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन सारिका चौधरी ने किया। इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, विशंभर नाथ बजाज, जितेंद्र डंडोना, हरिओम ओमी, घनश्याम वर्मा, शब्दावली भारद्वाज, अनिल आनंद, एसपी सिंह आदि मौजूद रहे। विजेता छात्रों में कला प्रतियोगिता में माही कुमारी, अर्चित चौधरी पहले, विनय कांत, सृष्टि रावत,आयुष नीरज,अरहान दूसरे, कनिष्क पटवाल, शुभम रावत, अंकिता सेमवाल, दीया भट्ट, जोहा, बतूल रानी तीसरे स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मयंक शर्मा,आरुष पहले, साक्षी शर्मा, शिवम, सफिया, संजीत दूसरे, मोहित,सोफिया,सारा,आसमा, अनुकल्प तीसरे स्थान पर रहे। श्रीदेव सुमन नगर भाग-2 के बच्चों के वर्ग की कला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में अदिति कोठारी पहले, श्रेयांश सिंह दूसरे, अनन्या घिल्ड़ियाल और आराध्या जोशी तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप बी में छवि कौशल पहले, आदित्य कोठारी दूसरे, रॉबिन सिंह राणा तीसरे स्थान पर रहे।

 1,361 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *