हमें धर्म, जाति से ऊपर उठकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना हैः लक्ष्मी अग्रवाल

विकासनगर। कॉग्रेस कमेटी की कार्यकारी जिलाध्यक्ष पछवादून लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आर के गार्डन भाऊवाला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल का स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि आज हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करना है आज आजादी के बाद यह पहली यात्रा है जो राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं जिसमें लाखों लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। करोना काल के हालत में लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के बावजूद भी बच्चों की कॉपी किताबों व मूलभूत सुविधाओं  तक पर इस भाजपा सरकार ने जी0 एस0 टी0 लगा दी है और सरकार जनता के पैसों से मजे कर रहे हैं इसके दूसरी तरफ कॉग्रेस की विचारधारा है विभिन्नता में एकता। हमारे संविधान में जो जनता के लिए अधिकार व कर्तव्य लिखे हैं आज भाजपा सरकार उसे तोड़ने मरोड़ने का काम कर रही है। कॉग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर मैं तन मन धन से खरी उतरने की कोशिश करुँगी व कॉग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचने का काम करुँगी । प्रदेश महामंत्री गुलज़ार ने कहा कि हमारा मुल्क विभिन्न धर्मों जातियों का एक गुलदस्ता हैं और संविधान हमारी मिल्कियत हैं जिसकी हिफाजत हमें करनी है अपने अधिकारों को जानना हैं  और महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना है।
गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भास्कर चुग ने कहा कि संविधान निर्मात्री सभा ने कभी यह सोचा भी नहीं होगा कि एक वक्त ऐसा आएगा कि ऐसी शक्तियां भारत पर काबिज हो जाएंगी जो संविधान को ही तहस-नहस करने पर आमदा होगी स आज तमाम संवैधानिक संस्थाओं पर एक विशेष विचारधारा ने अपना कब्जा कर लिया है  स इस विशेष विचारधारा ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करके जहां एक और देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाल दिया है वहीं दूसरी ओर भारत का संविधान भी इस कारण खतरे में आ गया है और राहुल गांधी ने देश को बचाने के लिए और संविधान को बचाने के लिए ही भारत जोड़ो यात्रा को शुरू किया है जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है स भास्कर चुग ने आशा व्यक्त की कि पछवा दून में लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस को नई मजबूती मिलेगी। इस मौके पर सभी ने अपने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए संविधान की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल, पी के अग्रवाल, विनोद चौहान, यामीन अंसारी, अमित पवार, प्रवीण चौहान, भास्कर चुग, प्रेम किशोर शर्मा, विजय कुमार एडवोकेट, राजू, नीलम चुग, रवि नेगी, मेघ सिंह ,रजनीश शर्मा, नीतेश, गुलाब धीमान, राधा, नीलम थापा ,अल्पना, राजेश पीटर, दीपक ,विराज पांडे, इरशाद अली, जहीदा, रश्मि,  शबनम, सुरेश, तारा चंद, बलदेव, दीपा चौहान, नीलम, वर्षा नेगी समेत सैकड़ों लोगो ने शिरकत की।

 620 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *