वी.के. उपभोक्ता अब वी ऐप के माध्यम से सर्च कर सकते हैं कोविड वैक्सीन स्लॉट्स

देहरादून। आज के दौर में अपने आप को, अपने परिवार एवं समाज को कोविड-19 के प्रसार से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। वी के उपभोक्ता आयु वर्ग, वैक्सीन के नाम (कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक वी), डोज, पेड फ्री आदि के आधार पर अपनी सर्च को फिल्टर कर सकते हैं तथा अपनी नजदीकी लोकेशन पर उपलब्ध स्लॉट को सर्च कर सकते हैं। यूजर के एरिया में वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध होने पर वी ऐप के माध्यम से रजिस्टर करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। यह सर्विस वी के प्रीपेड एवं पोस्टपेड सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। वी ऐप के यूजर्स इन तीन आसान पदों में वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हें।