उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। चुने गए अभ्यर्थियों के लिए आयोग कार्यालय में 27 फरवरी से अभिलेख सत्यापन शुरू होगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं की जिम्मेदारी मिलने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने 18 दिसंबर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पहली परीक्षा कराई थी। 1521 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए कुल 1,30,429 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,19,843 ने परीक्षा दी थी। आयोग ने इनमें से कुल 2293 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया है। परिणाम वेबसाइट पर जारी करते हुए आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सभी उम्मीदवारों के अभिलेख सत्यापन का काम 27 फरवरी से शुरू होगा। चुने गए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से 17 फरवरी से अपनी वरीयता भरनी होगी। ऑनलाइन वरीयता की हार्डकॉपी अभिलेख सत्यापन के समय आयोग कार्यालय लेकर जानी होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स की जानकारी अंतिम चयन परिणाम के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी होगी। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत इससे पहले कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

 130 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *