भोजपुरी फिल्म ‘पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी

सूर्य संस्कृति एवं आशादीप पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ में पहली बार चर्चित धारावाहिक ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभा चुके अभिनेता फ़िरोज खान खलनायक के रूप में शकुनि मामा गुफी पेंटल के साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे। निर्माता द्वय प्रदीप भारद्वाज एवं सी. शेखर द्वारा निर्मित इस फिल्म के 

गीतकार संगीतकार एवं निर्देशक अशोक घायल हैं।अतुल सिंह, अनिमेष पाण्डेय, पायल, सुमन्त मिश्रा एवं राजमोहन आदि के अभिनय से सजी इस भोजपुरी फिल्म के सह निर्माता उत्तम पाण्डेय व प्रभू हैं। इस फिल्म में कुल 6 कर्णप्रिय गानों को  स्वर दिया है सुदेश भोसले, कल्पना, अर्जुन, सुमित मिश्रा व सेतु सिंह ने। इस फिल्म के प्रचारक समरजीत हैं।

 बकौल निर्देशक अशोक घायल कॉलेज में परंपरागत तरीके से पॉकेट मनी के नाम पर अवैध रूप से की जाने वाली हफ्तावसूली और सरकारी आरक्षण की वजह  से सामाजिक परिवेश में आये बदलाव और आर्थिक अभाव का दंश झेल रहे युवा पीढ़ी की व्यथा को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। साथ ही साथ सिनेदर्शकों के टेस्ट में आये बदलाव को ध्यान में रखते हुये इस संदेशपरक भोजपुरी फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का समावेश आम लीक से हट कर किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग 15 सितंबर से स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल के साथ वाराणसी(उत्तर प्रदेश) में शुरू होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *