मां दुर्गा के आह्वान के लिए किया गया महालय पाठ का वाचन

देहरादून। अभय मठ लक्ष्मण चौक में आज प्रातः 4 से मां दुर्गा के आह्वान हेतु महालय पाठ का वाचन किया गया। परम पूज्य महंत 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य एवं प्रेरणा से इस वर्ष अभय मठ के व्यवस्थापक दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज ने भव्य तरीके से दुर्गा पूजा कराने का संकल्प लिया है। पूरे लक्ष्मण चौक क्षेत्र को विद्युत लड़ियों, तोरण द्वार से भव्य तरीके से सजाया गया है। इस बार की पूजा बंगाली पद्धति के अनुसार की जा रही है।
महालय पाठ भी इसी क्रम में प्रथम पूजा है शक्ति का आवाहन ब्रह्म मुहूर्त में मंत्रोचार से किया जाता है जिसके लिए हरिद्वार से विद्वान अवधेश भगत जी ने अपनी वाणी में महालय पाठ का वाचन कर मां दुर्गा का आह्वान किया एवं अन्य सभी सुहागिन महिलाओं ने इस पाठ में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। 51 महिलाएं लाल वस्त्र में सज कर मंगल कलश एवं पूजन सामग्री लेकर देवी आवाह्न में शामिल हुई कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका ने अपनी मधुर वाणी में दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन किया श्री शंक्रेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार श्वेत पुष्पों द्वारा किया गया था जो विशेष रूप से हरिद्वार से मंगाए गए थे। महिला मंडल के द्वारा मंदिर को बहुत सुंदर और मनमोहक तरीके से पुष्पों के द्वारा सजाया गया मां के दरबार को भी पुष्पों से आच्छादित कर दिया गया था मंदिर की शोभा देखते ही मन को मोह रही थी सुबह प्रातः 4 बजे से पूर्व ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मठ प्रांगण में एकत्र हो गए एवं इसके पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से आवाहन पाठ में प्रतिभाग कर शक्ति का आवान किया। इस अवसर पर दिगंबर राजेश पुरी, पंडित अवधेश भगत ,मंडल के संरक्षक विनय गोयल सपत्नीक, अजय शेखरी महिला मंडल अध्यक्ष रीना मेंदीरत्ता, महामंत्री प्रशांत शर्मा मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल शिवम शर्मा, शेखर कुच्छाल शशि शर्मा, रीना सिंघल समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 587 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *