उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को लेकर जल्द होगी तस्वीर साफ

देहरादून। उत्तराखंड में नए सीएम को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास में बैठक हुई है। इस बीच डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर भी उत्तराखंड के नेता एकत्रित हुए और बैठक की। जिसमें कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहे, अब उत्तराखंड में कल विधायक दल की बैठक होगी।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। सोमवार सुबह तक पर्यवेक्षक केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी पहुंचेंगे। उत्तराखंड में सीएम चेहरे को लेकर राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मंथन चल रहा है। दरअसल, चुनाव से कुछ समय पहले बनाए गए सीएम पुष्कर सिंह धामी इस बार खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं। ऐसे में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर संशय बना हुआ है। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली दरबार पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं सरकार गठन को लेकर उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मंथन हुआ। भाजपा में सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम चल रहा है। निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है। वहीं, अब देखना यह है कि क्या भाजपा हाईकमान दोबारा धामी पर विश्वास जताती है या फिर नया चेहरा लाकर फिर से सबको चौंकाती है। उत्तराखंड में इस बार भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी  को 47 सीटें हासिल मिली हैं।
———————————————

 1,198 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *