ठिठुरन बढ़ चुकी लेकिन नगरपालिका विकासनगर ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

-ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष भास्कर चुग ने की मुख्यमंत्री से अपील की नगरपालिका को करें निर्देशित

विकासनगर: ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष भास्कर चुग ने कहा कि ठिठुरन लगातार बढ़ रही है और तापमान रोज 9 डिग्री सेल्सियस से कम जा रहा है, लेकिन नगरपालिका विकासनगर को इस स्थिति से कोई मतलब नहीं है कि रात में कोई बाहर का मुसाफिर या कोई गरीब बेसहारा निराश्रित भिखारी या कोई अन्य व्यक्ति इस ठिठुरन से अपनी जान गवा सकता है, क्योंकि विकास नगर नगर पालिका में दिसंबर शुरू हो जाने के बावजूद ना तो नगरपालिका में अलाव जलाने की कोई व्यवस्था की है और ना ही रेन बसेरे की l उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि किसी निराश्रित बेसहारा भिखारी अथवा बाहर के मुसाफिर की अथवा किसी गरीब व्यक्ति की सड़क पर ठंड से मौत हो जाती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा ?
कांग्रेस नेता भास्कर चुग ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह विकास नगर नगर पालिका को तत्काल अलाव जलाने और रेन बसेरे की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित करें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सरकार तथा नगरपालिका के विरोध आंदोलन करने के लिए ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट बाध्य होगी l इस मौके पर संगठन अध्यक्ष भास्कर चुग के साथ संगठन के प्रदेश महासचिव जीवन सिंह, प्रवीण गुप्ता, बलजीत, गुरजीत सिंह, नीलम कौर आदि मौजूद रहे l

 402 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *