कोविड में तेजस्वनी को सहयोग करने के लिये सम्मान देकर किया धन्यवाद

-तेजस्वनी की थैंक्स गिविंग सेरेमनी आयोजित
देहरादून। तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिजनेस एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय तीज एवं रक्षा बंधन प्रदर्शनी का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। इस मौके पर एक थैंक्स गिविंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। जिसमें उन सभी लोगों को सम्मान दे कर धन्यवाद प्रेषित किया गया जिन्होंने कोविड काल में तेजस्वनी द्वारा किए गए कार्यों में योगदान दिया था। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजपुर विधायक खजनदास एवं  विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विश्वास डाबर एवं पूर्व राज्य मंत्री इमरान खान मौजूद थे। उन्होंने तेजस्वनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि तरजस्वनि ने कोविड में जो कार्य किये है उनकी जितनी सराहना की जाए कम है। प्रदर्शनी का उद्धघाटन सैफरन लीफ की ओनर सिंधु गुप्ता एवं गुप्ता ज्वेलर की ओनर अचला गुप्ता ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक एवं तेजस्वनी ग्रुप की निदेशक प्रिया गुलाटी ने कहा कि पिछले दो साल से कोविड के कारण घर से स्माॅल स्केल बिजनेस करने वाली महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब त्यौहार के वक्त भी महिलाओं को एक बाजार देने की कोशिश तेजस्वनी ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से की है। कार्यक्रम का संचालन परवेज गाजी ने किया। 
कार्यक्रम में राजीव सच्चरी, त्रिशला मलिक, अभिषेक विश्नोई आदर्श भाटिया, अंजना साहनी, अंजू बारी, अवनीत कौरी, बरखा परवंदा, डॉ हरलीन कौर, आस्क ट्रस्ट, कोमल वोहरा, लीना सचदेवा, शैली सचदेवा, मंजू हरनाल, मंजू जैन,वंदिता, अंशिका खुराना, पूजा द्विवेदी, रमनप्रीत कौर, रेणु कोठारी, सचिन आनंद, साधना जयराज, सिंधु गुप्ता, सुनीता वत्सल, विजय भट्ट, उर्वशी राज, विनीत गर्ग, हरप्रीत कौर, दीपा धामी, तृप्ति बहल, जसलीन के शर्मा, मानसी रस्तोगी, रमा गोयल, सीमा डी गौरवी, अनुपमा खन्ना, आशा टमटा, मधु मारवाही, मीनू गोयल चैधरी, डॉ. रोमी सलूजा, शिवानी कौशिक गुप्ता, तस्नीमा कौसर, अर्चना यादव कपूर, सरबजीत कौर, साधना अरोड़ा, पोमित, नितेश, मुशीर अंजुम, प्रदीप खंडपुर, संजय वासुदेव, जितेंद्र सेठी, मीनाक्षी अग्रवाल, ज्योति डोभाल, प्रीत मोहन सिंह कोहली, नवीन सिंघल, मुकुल शर्मा, जावेद, जावेद इदरीसी, सुशांत मोहन, मनीत मदान, अंकित शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *