सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की मुख्य कोषाधिकारी से हुई वार्ता, कुछ बिंदुओं पर बनी सहमति

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की मासिक बैठक कोषागार देहरादून के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर शाखा देहरादून के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद डोभाल ने की तथा संचालन प्रदेश सचिव रमेंद्र सिंह पुण्डीर ने किया। धरना प्रदर्शन के क्रम में मुख्य कोषाधिकारी देहरादून ने संगठन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए अपने कार्यालय में आमंत्रित किया। जिसमें उम्मेद सिंह पेंशनर्स (प्रयोगशाला सहायक) की पत्नी सुन्दरी देवी का फेमली पेन्शन में नाम अंकित कराने पर जो 31 जनवरी 2018 से लम्बित है के क्रम मे विस्तार से चर्चा-परिचर्चा हुई। जिस पर मुख्य कोषाधिकारी देहरादून द्वारा नौमिनी फार्म उपलब्ध कराने पर तीन दिन में निस्तारण कर दिया जायेगा। वार्ता के दौरान कुसुम भण्डारी के पारिवारिक पेंशन प्रकरण का भी निस्तारण शीघ्र कर दिया जायेगा का आश्वासन मिला। वार्ता के दौरान पेंशनरांे के जीवित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के लिए पेंशनरो की भारी भीड़ के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ अपनी-अपनी बारी के लिए टोकन व्यवस्था और कार्मिकांे द्वारा पेंशनरों के साथ सद्व्यवहार करने पर कोषाधिकारी द्वारा वार्ता के दौरान सहमति व्यक्त की गयी। जिन पेंशनरांे की पेंशन की राशिकरण की कटौती उनके पेंशन से की जाती है 15 वर्ष पूरे होने पर स्वतः ही कटौती होने वाली धनराशि को पेंशन में जोड़कर भुगतान करने एवं सम्बन्धित पेंशनर्स को मैसेज द्वारा सूचित किया जायेगा, इस पर भी सहमति व्यक्त की गयी। पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा। वार्ता के दौरान 6 मार्च को संगठन के द्वारा होने वाले धरना प्रदर्शन को अग्रिम कार्यवाही तक स्थगित किया गया है। वार्ता के दौरान प्रदेश सचिव रमेंद्र सिंह पुण्डीर ने कोषाधिकारी एवं संगठन के पदाधिकारियों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली, संरक्षक आरएस परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम लता शर्मा, कोषाध्यक्ष मनवर सिह गुसांईं, जबर सिंह पंवार, आर एस विरोरिया, मोहन सिंह रावत, सरदार रोशन लाल सिंह, चरण सिंह चैधरी, शोभा पाण्डेय, कुसुम भण्डारी, पार्वती जोशी, जगदीश रतूडी, नरेश रतूडी, जी एस बिष्ट, के डी शर्मा, सैयद राहत अली, भगत सिंह पुण्डीर,शिव लाल, श्याम जी यादव, ज्ञाना नन्द शर्मा, एस सी तिवारी, हुकम सिंह नेगी, चमन लाल राजपूत, सुभाष चन्द्र, राम स्वरूप सिह आदि ने बैठक को सम्बोधित किया।

 402 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *