तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थानीय लोगों से हथियार एकत्रित करना शुरू किया

काबुल। तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थानीय लोगों से हथियारों को एकत्रित करना शुरू कर दिया क्योंकि लोगों को अब अपनी सुरक्षा के लिए इसकी जरूरत नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि हम इस बात को समझते हैं कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास हथियार रखते हैं।

अब वे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। हम निर्दाेषों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। शहर के निवास सलाद मोलेस्किन ने ट्विटर पर बताया कि तालिबान के लोग उनकी कंपनी के कंपाउंड में आए और सिक्योरिटी टीम के पास हथियारों की जानकारी ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पल-पल हालात बदल रहे हैं। राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य नेता एवं राजनयिक अफगानिस्तान छोड़कर चले गए। तालिबान ने राष्ट्रपति भवन एआरजी को अपने कब्जे में ले लिया है। पहले आंतरिक सरकार के गठन की बात कही जा रही थी, लेकिन अब तालिबान ने अंतरिम सरकार की संभावनाओं को खारिज कर दिया। तालिबान के एक अधिकारी ने जल्द ही अफगानिस्तान को इस्लामिक अमीरात आफ अफगानिस्तान घोषित किए जाने की बात कही है। दूसरी ओर अफगानिस्तान के नेताओं ने तालिबान के साथ सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए एक परिषद का गठन किया है।

दुनिया भर के लोग अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किए जा रहे कृत्य को देखकर आहत हैं। तालिबान द्वारा रविवार को काबुल पर कब्जा कर लिया गया और फिर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर तजाखिस्‍तान चले गए हैं। इसके बाद वहां खौफ का माहौल है और अफगान में रह रहे लोग काबुल छोड़ने का हर एक प्रयास कर रहे हैं। तालिबान के डर से लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *