तालिबानी शिक्षा मंत्री ने ‘पढ़ाई’ को बताया बेकार

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने मंगलवार को नई सरकार के गठन की घोषणा की। तालिबान ने शेख मौलवी नुरुल्ला मुनीर को शिक्षा मंत्री बनाया है। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुनीर को उच्च शिक्षा की जरूरत पर सवाल उठाते देखा जा सकता है।
अफगानिस्तान की नई सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए गए मुनीर ने कहा, श्आज के समय में किसी पीएचडी डिग्री या मास्टर डिग्री की वैल्यू नहीं है। आप देख सकते हैं कि मुल्ला और तालिबान आज सत्ता में हैं और उनके पास पीएचडी, एमए और यहां तक हाई स्कूल की भी डिग्री नहीं है लेकिन वे सबसे महान हैं। शिक्षा को लेकर तालिबान का रुख उसी दिन स्पष्ट हो गया था जब उसने प्राइवेट कालेज और यूनिवर्सिटी में लड़कियों के लिए कई कट्टरपंथी फरमान जारी किए थे। कक्षा में लड़के और लड़कियों के बीच पर्दा लगा दिया गया है। महिला शिक्षकों को ही लड़कियों को पढ़ाने की अनुमति दी गई है। पुरुष शिक्षक लड़कियों को नहीं पढ़ा सकते हैं। इस बयान के सामने आने के बाद इंटरनेट मीडिया पर तालिबानी शिक्षा मंत्री की जमकर खिंचाई हो रही है। मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के हाथ में अभी अफगानिस्तान की बागडोर है। सरकार में मुख्य भूमिकाओं में विद्रोही समूह के रसूखदार सदस्य हैं जिसमें हक्कानी नेटवर्क के विशेष रूप से नामित आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाया गया है। सिराजुद्दीन हक्कानी पर अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डालर (लगभग 72 करोड़ रुपये) का इनाम रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *