दिल्ली पुलिस की जवान के हत्यारों व बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएः जायसवाल

देहरादून। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने दिल्ली पुलिस की जवान राबिया के हत्यारों व बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों की चुप्पी पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि गत 27 अगस्त 2021 की रात को दिल्ली पुलिस की जवान राबिया  के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई है, उसके स्तन तक काटकर एंव प्राइवेट पार्ट्स तक गोदकर उन दरिंदों ने हैवानियत का नंगा नाच कर देश व दुनिया को शर्मसार किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीतिक दलों की चुप्पी बेटियों के हत्यारों व बलात्कारियों को संरक्षण साबित हो रही है। गीताराम जायसवाल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रामराज में भारत के मूलनिवासी बहुजन समाज की बहन-बेटियों पर लगातार जुल्मों का सितम हो रहा है। एससी/एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज की बहन-बेटियों को ही हर बार शिकार बनाया जा रहा है। विकास परिषद के प्रदेश संगठन प्रभारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उत्तराखंड में तो 300 यूनिट फ्री बिजली के गारंटी कार्ड बटवां रहे हैं परंतु दिल्ली में पुलिस की जवान, मुस्लिम समाज की बेटी के साथ गुंडों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर उसके स्तन तक काटकर एंव उसके प्राइवेट पार्टस को चाकू से गोदकर दर्दनाक की गई, इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। गीताराम जायसवाल ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली में बाल्मीकि समाज की एक बेटी के साथ रेप की घटना सामने आई थी, हम तमाम कार्यकर्ता इस जघन्य घटना की घोर निंदा करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ अविलंब कड़ी कानूनी कार्यवाही कराने एंव मृतक राबिया सैफी के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा, उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पीड़ित परिवार को सरकारी भवन एवं परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग करते हैं। इस घटना विरोध करने वालों में संगठन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार गौतम, उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल, कविन्दर आनंद, निम्मि सिंह, जसवंत सिंह, जोशना रावत, गुडडी चौधरी, संगीता सैनी, कृष्णा चौहान, पिंकी जायसवाल आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *