-काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता में शिवम तिवारी ग्रुप रहा अव्वल
देहरादून। बसंतपंचमी के अवसर पर डीआईटी यूनिवर्सिटी में बसंतोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर काइट फलाइंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें शिवम तिवरी ग्रुप ने अव्वल आ कर बाजी मारी।
बसंतोत्सव की शुरूवात सरस्वती पूजन से की गई जिसमें डीआई्रटी यूनिवार्सिटी के चांसलर एन रविशंकर ने फैकल्टि एवं छात्रों के साथ पूजन कर सभी छात्रों को बसंतपंचमी का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जैसा कि नाम से ज्ञात है कि इस दिन को बसंत के मौसम के अगमन के तौर पर मनाया जाता है। मां सरस्वती जिनको विद्या की देवी भी कहते है उनकी पूजा इस दिन की जाती है। उन्होंने कहा कि यह दिन इस लिए भी किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए खास हो जाता है।
सरस्वती पूजन के पश्चात शाम के सत्र में चीफ प्रोक्टर प्रो नवीन सिंघल एवं डीन स्टूडंेट वैलफेयर प्रोफेसर राकेश मोहन ने काइट फलाइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्रों के कई ग्रुपस ने प्रतिभाग किया। सभी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसके पश्चात शिवम तिवारी ग्रुप ने सभी को पछाड़ प्रथम स्थान पर रह का बाजी मारी। इसी के साथ बीएससी फिजिक्स प्रथम वर्ष जतिन शर्मा गु्रप दूसरे स्थान पर व बीटेक प्रथम वर्ष प्रियंका गुप्ता ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे। छात्रों के साथ साथ अध्यापकों ने भी इस काइट फलाइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।