सिख सेवक जत्था श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व को संमर्पित 16 तक निकालेगा प्रभात फेरियां

देहरादून: सिख सेवक जत्था एक समाजिक एवं धार्मिक संस्था है जो कि पिछले 57 वर्षों से अपना सहयोग धार्मिक संस्थायों को देती आ रही है, इस वर्ष गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को एवं नगर कीर्तन 15 को है l
जत्थे का प्रधान स. गुलज़ार सिंह जी ने बताया कि प्रभात फेरियां आज से आरम्भ हो गई हैँ,14 जनवरी को प्रातः 8.0 बजे गु. सिंह सभा में अमृत संचार होगा एवं 15 जनवरी को नगर कीर्तन गु. करनपुर से 12.30 आरम्भ होगा जो कि सर्वे चौक, क्वाल्टी चौक, घंटाघर से धामावाला बाजार से लक्खी बाग़ पुलिस चौकी से गु. श्री गुरु सिंह सभा में रात्रि करीब 8.0 बजे सम्पूर्ण होगा l नगर कीर्तन में शब्दी जत्थे के रूप में शामिल होगा l
17 जनवरी प्रकाश पर्व वाले दिन प्रशाद बनाने की सेवा, लंगर बरताने आदि की सेवा करेगा l जनरल सेक्रेटरी सेवा सिंह मठारु ने बताया कि आज से आरम्भ हुई प्रभात फेरी प्रातः 5.0 गु. श्री गुरु सिंह सभा से अरदास के पश्चात आरम्भ हुई संगत पंक्तिवद्ध हो कर, शब्द “सूरा सो पहचानिये जो लड़े दीन के हेत ” का गायन करते हुए रेलवे स्टेशन के पास होटल विक्टोरिया के मालिक स. तरणजीत सिंह चावला जी के निवास पर पहुंच कर शब्द ” वाह वाह गोबिन्द सिंह आपे गुर चेला ” आदि का गायन किया l अरदास एवं प्रसाद वितरण के पश्चात संगत ने गु. साहिब शब्द गायन करते हुए वापसी क़ी l
प्रभात फेरी में मुख्यरूप से सरक्षक गुरप्रीत सिंह जोली, उपाध्यक्ष स. राजिंदर सिंह राजा, सुरजीत सिंह कोहली, सचिव अरविन्दर सिंह, जत्थेदार सोहन सिंह, अरविन्द सिंह, सुरेंदर सिंह, अविनाश सिंह एवं जत्थे क़ी बीबियां आदि शामिल थे l

 224 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *