शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग एकेडमी ने स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते 6 स्वर्ण, 4 रजत और 9 कांस्य पदक

देहरादून: शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग एकेडमी ने 21वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में 6 स्वर्ण, 4 रजत और 9 कांस्य पदक जीते। 25 निशानेबाजों ने नॉर्थ जोन शूटिंग इवेंट के लिए क्वालिफाई किया l सिनीयर वर्ग में आर एस राणा , अंकुर रौतेला , लक्षीत राणा, मनजीत सिंह, आशीश, वेशाली, उदित,आराधना, यशसवी , समीर अंड़र -21 केटेगरी में देव,शौर्य,अंगद, प्रथम, अभय, सोम्या, वैभव ,सरजन अंडर-19 केटेगरी में अनुभवी, सुम्रीत, वैशनवी, अंशिका, अराध्या जोशी, अक्षित आदि ने क्वालीफाई किया । अंडर-12 में वर्ष सबसे कम 5 वर्षीय हितांश ने 200 में से 197 स्कोर कर 11000 रुपया का नगद पुरस्कार जीता आरव और अतरे के साथ ब्रांज मेडल भी जीता । 10 मी० सीनियर केटेगरी में आर एस० राणा, अंकुर रौटेला और लक्षीत राणा के साथ ब्रांज मेडल जीता । 10 मी० पिस्टल अंडर 16 केटेगरी में अनुभवी , वैशनवी , अनाहीता ने टिम सिल्वर जीता । 10 मी० एयर पिस्टल में सुम्रीत टीम गोल्ड मेडल जीता । 50 मी० पिस्टल में प्रथम और लक्षित राणा ने सिल्वर मेडल और मनजीत ने व्यक्तिगत ब्रांज , और सरजन और उमेश ने टीम ब्रांज मेडल जीता । 10 मी० एयर पिस्टल अंडर-21 काव्या, यससवी और उन्नती ने टीम सिल्वर मेडल जीता । ISSF केटेगरी में देव, शौर्य ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। 10 मी० पिस्टल महिला अंडर 19 में अंशिका, शिवांशी ने टीम सिल्वर मेडल जीता । एकेडमी के कोच अक्षय आनन्द ने बताया कि यह प्रतियोगिता जसपाल राणा सूटिंग रेंज 27 से 2 अगस्त तक हुई जिसमें प्रदेश के 1500 शूटर्स ने प्रतिभाग किया ।

 623 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *