ब्रह्माकुमारीज् केंद्र पर फैहराया गया शिव ध्वज

रुड़की । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र महावीर एंक्लेव  पर शिव जयंती के उपलक्ष्य में शिव ध्वज फहराकर लोगो को भगवान शिव का ईश्वरीय सन्देश देते हुये विकारमुक्त रहने की सीख दी गई।सेेेवा केेंद्र प्रभारी बीके गीता ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज् संस्था दुनियाभर को शांति ,सदभाव व् सद्चरित्रता का पैगाम दे रही है।यही रास्ता हमे कलयुग से सतयुग तक लेकर जाएगा।उन्होंने लोगो से संस्था से जुड़ने और चरित्र निर्माण में भागीदार बनने का आव्हान किया। उन्होंने ईश्वरीय धारणा की बाबत प्रतिज्ञा भी कराई।बीके गीता ने कहा कि परमात्मा शिव  इस दुनिया का परिवर्तन करने धरा पर आ गये है , हमे उन्हें राजयोग के माध्यम से पहचानने की आवश्यकता है।उन्होंने परमात्मा शिव के महावाक्य सुनाये और शिव जयंती पर सबका अभिनन्दन किया।बीके राधा ने सभी को बुराई छोड़कर अच्छाई धारण करने व व्यर्थ के चिंतन से दूर रहने की सलाह दी।जबकि बीके रजनी ने जीवन मे खुशी को महत्वपूर्ण बताया और खुशी बनाये रखने के लिए नियमित राजयोग के अभ्यास पर जोर दिया। इस अवसर पर शिव ध्वज फहराया और ईश्वरीय शपथ दिलाने के साथ ही केक काटकर शिव जयन्ती की खुशी मनाई गई।कार्यक्रम में डॉ रमेश चंद सैनी, शिवकुमार,अनिल कुमार,श्री गोपालनारसन,लक्ष्मण सिंह,एनके चौधरी ,कृपाल सिंह,राजेश शर्मा, अमरेश,रेखा,पूनम आदि मौजूद रहे।