शिक्षाविद् डॉ. #वाचस्पति #मैठाणी की #जयंती पर #संस्कृत #ज्ञान #प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू

-वेबसाइट के माध्यम से भी करा सकेंगे पंजीकरण

देहरादून:  डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, शिक्षाविद् डॉ मैठाणी की 74 वीं जयंती पर संस्कृत के प्रचार–प्रसार, संस्कृति की रक्षा एवं छात्र छात्राओं के प्रतिभा विकास हेतु “डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। यह मंच के लिए भी सम्मान की बात है।
प्रतियोगिता के अंतर्गत गीता श्लोक उच्चारण एवं संस्कृत गान प्रतियोगिता में 9 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक, संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाएं प्रतिभाग कर सकेंगे। जिसके अंतर्गत प्रतिभागी को अपना परिचय सहित संस्कृत गान का न्यूनतम 2 मिनट व अधिकतम 4 मिनट का वीडियो सुंदर, आकर्षक गेय रूप में व्हाट्सएप ग्रुप में 16 अगस्त तक भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार भी तीनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी को निर्णायकों के अलावा फेसबुक पेज पर दर्शकों की संख्या (views) बढ़ाने का भी मौका दिया जाएगा। जिसमें 1 से 20 अंक तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी फेसबुक पेज पर अपलोड वीडियो को 25 अगस्त तक अधिक से अधिक दर्शक संख्या, लाइक, शेयर व कमेंट संख्या बढ़ाकर अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।
मैठाणी ने कहा कि गीता श्लोक उच्चारण के लिए पंजीकरण https://forms.gle/wasYhqTFgSz14Pxq7 पर संस्कृत गान प्रतियोगिता के लिए https://forms.gle/YS3obpTXN6GEPqDVA पर संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता के लिए https://forms.gle/f6KWqaY7uYLvmaeS7 पर तथा संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए https://forms.gle/9niTbdNJ9ueqqFJr5 पर किया जा सकता है। मैठाणी ने कहा कि ऑनलाइन संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र–छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक है इसकी परीक्षा 27 अगस्त को गूगल फार्म के माध्यम से आयोजित की जाएगी। पंजीकरण स्मृति मंच की वेबसाईट https://drmaithani28.wixsite.com/drmaithani पर जाकर भी कर सकते हैं या ह्वाट्सऐप नंबर 9412053129 पर Hi लिखकर सभी लिंक प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी की 74 वीं जयंती पर प्रत्येक वर्ग के प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की जाएगी।

चतुर्थ अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता– 2023

संस्कृत के प्रचार–प्रसार, छात्र-छात्राओं के प्रतिभा विकास, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रवासी भारतीयों के सम्मान में पूर्व संस्कृत शिक्षा निदेशक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, शिक्षाविद् , संस्कृत पुरुष स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी जी की 74 वीं जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
कृपया अपना पंजीकरण करें—

1– गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता– (आयु 9 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक)
पंजीकरण के लिए लिंक. 👇
https://forms.gle/wasYhqTFgSz14Pxq7
(i). यह प्रतियोगिता 04 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी।
•प्रथम वर्ग (9+ से 14 वर्ष तक के लिए)
•द्वितीय वर्ग (14+ से 25 वर्ष तक के लिए)
•तृतीय वर्ग (25+ से 60 वर्ष तक के लिए)
•चतुर्थ वर्ग (60 वर्ष से अधिक के वरिष्ट नागरिकों के लिए)

2– संस्कृत गान प्रतियोगिता– (आयु 9 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक)
पंजीकरण के लिए लिंक. 👇
https://forms.gle/YS3obpTXN6GEPqDVA
(i). यह प्रतियोगिता 04 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी।
•प्रथम वर्ग (9+ से 14 वर्ष तक के लिए)
•द्वितीय वर्ग (14+ से 25 वर्ष तक के लिए)
•तृतीय वर्ग (25+ से 60 वर्ष तक के लिए)
•चतुर्थ वर्ग (60 वर्ष से अधिक के वरिष्ट नागरिकों के लिए)

3– संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता– (आयु 3 वर्ष से 18 वर्ष तक)
पंजीकरण के लिए लिंक. 👇
https://forms.gle/f6KWqaY7uYLvmaeS7
(i). यह प्रतियोगिता 03 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी।
•प्रथम वर्ग (3+ से 8 वर्ष तक के लिए)
•द्वितीय वर्ग (8+ से 13 वर्ष तक के लिए)
•तृतीय वर्ग (13+ से 18 वर्ष तक के लिए)

4– संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता– (कक्षा 1 से कक्षा 12 तक)
पंजीकरण के लिए लिंक. 👇
https://forms.gle/9niTbdNJ9ueqqFJr5
(i). यह प्रतियोगिता 03 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी।
•प्रथम वर्ग (कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों के लिए)
•द्वितीय वर्ग (कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए)
•तृतीय वर्ग (कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए)

(ii). संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वैदिक एवं लौकिक संस्कृत साहित्य आधारित 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

उपरोक्त प्रतियोगिताओं हेतु आवश्यक नियम–
(i). प्रतियोगिता के आरंभ में प्रतिभागी द्वारा अपने परिचय के रूप में “मम नाम.., मम पिता…, मम माता…, मम ग्राम…, मम जनपद…, मम राज्य…, स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी मंच द्वारा आयोजितायां अखिल भारतीय गीता श्लोक…/ संस्कृत गान…/ संस्कृत नृत्य प्रतियोगितायां मम प्रस्तुति” बोलना आवश्यक है।
(ii). गीता श्लोक उच्चारण एवं संस्कृत गान प्रतियोगिता हेतु वीडियो प्रेषित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वीडियो में किसी भी प्रकार का राष्ट्र विरोधी, व्यक्तिगत आक्षेप, एडिटिंग, मिक्सिंग, कटिंग बैकसाउंड आदि नहीं होना चाहिए।
(iii). जो प्रतिभागी स्वयं सम्मुख होकर वाद्य यंत्र (हारमोनियम, तबला, कैसियो आदि) बजाना चाहते हैं उनको अवसर दिया जाएगा। किंतु प्रतिभागी द्वारा स्वयं के वाद्य यंत्र बजाने पर अतिरिक्त अंक प्रदान नहीं किए जायेंगे।
(iv). गीता श्लोक उच्चारण एवं संस्कृत गान प्रतियोगिता हेतु प्राप्त वीडियो का मूल्यांकन 02 निर्णायकों द्वारा कुल 80 प्रतिशत अंकों का होगा। जिसमें स्वर एवं ताल– 10 अंक, उच्चारण– 10 अंक, वेशभूषा– 10 अंक, पूर्ण प्रभाव– 10 अंक सहित कुल 40+40=80 अंक तथा फेसबुक पेज पर दर्शक संख्या के आधार पर निश्चित अधिकतम 20 अंक सहित कुल 100 प्रतिशत अंकों के आधार पर होगा।
(v). संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता हेतु प्राप्त वीडियो का मूल्यांकन 02 निर्णायकों द्वारा कुल 80 प्रतिशत अंकों का होगा। जिसमें नृत्य कौशल– 10 अंक, विषय वस्तु– 10 अंक, रूप सज्जा एवं वेशभूषा– 10 अंक, पूर्ण प्रभाव– 10 अंक सहित कुल 40+40=80 अंक तथा फेसबुक पेज पर दर्शक संख्या (views) के आधार पर निश्चित अधिकतम 20 अंक सहित कुल 100 प्रतिशत अंकों के आधार पर होगा।
(ii). व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित वीडियो को प्रतियोगिता संयोजक द्वारा उसी दिन ‘स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच’ फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। जिसका लिंक उसी दिन संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित किया जाएगा।
(vi). अतः प्रतिभागी द्वारा फेसबुक पेज को लाइक करने के साथ–साथ अपनी वीडियो की अधिक से अधिक दर्शक संख्या, शेयर संख्या, कमेंट संख्या बढ़ाने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। वीडियो दर्शक संख्या एवं अंक निर्धारण निम्नवत है–

उपर्युक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित प्रमुख तिथि एवं समय निम्नवत है–
गीता श्लोक उच्चारण, संस्कृत गान एवं संस्कृत नृत्य ऑनलाइन पंजीकरण एवं व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो प्रेषण की अंतिम तिथि– 16 अगस्त 2023, रात्रि 10:00 बजे तक
प्रतियोगिता संयोजक द्वारा फेसबुक पेज पर वीडियो प्रेषण की अंतिम तिथि– 17 अगस्त 2023, रात्रि 12:00 बजे तक
प्रतियोगिता संयोजक द्वारा फेसबुक पेज पर दर्शक संख्या (views) गणना की अंतिम तिथि– 25 अगस्त 2023, रात्रि 10:00 बजे तक
विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा तिथि– 28 अगस्त 2023 (स्व.डॉ.वाचस्पति मैठाणी जी की जयंती पर)
संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पंजीकरण की अंतिम तिथि– 26 अगस्त 2023
ऑनलाइन सामान्य ज्ञान परीक्षा तिथि– 27 अगस्त 2023, प्रातः 8:00 से रात्रि 10:00 बजे तक संबंधित लिंक पर ही आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता संयोजक श्री कैलाशपति मैठाणी के दूरभाष/ व्हाट्सएप नंबर +91- 9412053129 , 9410102509 पर संपर्क कर सकते हैं

 782 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *