निर्वाचन में धनबल का प्रयोग रोकना व्यय टीमों का प्रमुख दायित्वः व्यय प्रेक्षक

-व्यय प्रेक्षक ने व्यय टीमों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी ने बीजापुर गेस्ट हाउस में टिहरी संसदीय क्षेत्र के नोडल व्यय अधिकारी एवं सहायक व्यय के साथ बैठक लेते हुए व्यय टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में धनबल का प्रयोग रोकना व्यय टीमों का प्रमुख दायित्व है ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके।
व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी ने टीमों को निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सामग्री वितरण, धन वितरण अथवा अन्य ऐसी वस्तु एवं सामग्री वितरण की सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें तथा प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर सजगता से मॉनिटिरिंग करते हुए प्रत्याशियों एवं पार्टियों द्वारा किये जा रहे व्यय पर बारीकी से नजर रखनी है तथा किसी भी प्रकार की सूचना जो निर्वाचन से सम्बन्धित हो पर त्वरित प्रक्रिया दी जाए।
माननीय व्यय प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि विधि सम्मत जो व्यय प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है प्रत्येक व्यय का अंकन करें तथा यदि अन्य प्रक्प्व् क्क्छ च्त्म्ैै छव्ज्म् कार से भी व्यय की सूचना प्राप्त हो रही है तो उस भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने व्यय टीमों को सजग रहने को निर्देशित किया ताकि किसा प्रत्याशी का कोई व्यय अंकन होने से छूट ना जाए। उन्होंने कहा कि यह विशेष नजर रखी जाए कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशी के व्यय हेतु तय की गई व्यय सीमा धनराशि 95 लाख से अधिक व्यय तो नही किया गया है इसके लिए शेडो रजिस्टर का प्राथमिकता से मिलान कर लिया जाए। व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख निर्देशों में प्रत्येक गतिविधि पर सजगता से नजर रखी जाए। अनुमति से अधिक वाहन का उपयोग न हो, यदि हो रहा है तो उसका अंकन कर लिया जाए। 10 हजार से अधिक का व्यय नकद न हो यदि 10 हजार का नकद व्यय किया गया है तो वह धनराशि निर्वाचन हेतु खोले गए बैंक खाते से नकद निकासी हुई हो। निर्वाचन प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित की जा रही सामग्री एम.सी.एम.सी समिति से प्रमाणित हो। प्रकाशित सामग्री पर प्रिन्टर्स का नाम व पता अंकित हो। प्रतिदिन कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सीजर की कार्यवाही की तत्काल उपलब्ध करा दी जाए। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी, नोडल व्यय नीतू भण्डारी, नोडल मीडिया, एमसीएमसी बी.सी नेगी आयकर विभाग से आबिद अली, सलाहकार राजीव गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चैहान, समस्त विधानसभा हेतु नियुक्त किये गए एईओ उपस्थित रहे तथा 01-टिहरी संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाली जनपद टिहरी एवं उत्तरकाशी  के नोडल व्यय एवं सम्बन्धित विधानसभाओं के एईओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

 131 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *