पुलिस की छवि आम नागरिक के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण वाली होनी चाहिए: DGP अशोक कुमार

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में कहा कि पुलिस की छवि आम नागरिक के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण वाली होनी चाहिए। जिससे पुलिस व आम नागरिक के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो। राज्य में पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना व अनुशासन का होना बहुत आवश्यक है। इसके लिए उनका हमेशा प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में किसी भी प्रकार की अनियमिता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हमने जिस तरह से हालत को काबू किया है उससे आम नागरिक व पुलिस के प्रति विश्वसनीयता कायम हुई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस सुधारीकरण के साथ आम नागरिक के प्रति बेहतर सम्वाद स्थापित किये जाने की सोच मेरे जेहन में शुरू से थी। साइबर क्राइम पर बोलते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम की समस्या केवल राज्य स्तर में हीं नही है बल्कि पूरा देश इससे प्रभावित है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही सारी चीजें ओन लाइन हो गई है। इसलिए साईबर क्राइम भी बहुत अधिक बढ़ चुका है। साइबर क्राईम पर प्रभावी कार्यवाही करने की रणनीति बनाई जा रही है। आज साइबर क्राईम देश मे बड़ी चुनोती बन गया है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना केवल पुलिस का ही काम नही है उसके लिए आम नागरिकों को भी सहयोग करने की बहुत आवश्यकता है। प्रेस क्लब पहुंचने पर क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया व महामंत्री गिरधर शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर डीजीपी का स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *