अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम का खुलासा ना होने पर पछवादून कांग्रेस ने फूंका पुतला

देहरादून/सेलाकुई। सेलाकुई में पछवादून जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सदन को गुमराह करने तथा अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम का खुलासा ना होने के संबंध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने संवेदनशीलता की पराकाष्ठा कर दी है। लगभग 3 महीने बीतने के बाद भी अंकिता के हत्या के पीछे जो वीआईपी था उसका अभी तक सरकार खुलासा नहीं कर पाई है। यह दर्शाता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को लेकर कितनी असंवेदनशील है। भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान का केवल ढोंग करती है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जनता के विकास से कुछ लेना-देना नहीं है वह अपनी कुर्सी को बचाने की जद्दोजहद में लगी है। प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार करने में बीजेपी सरकार का बड़ा हाथ है। जिस तरह से पेपर लीक घोटाला, यूके ट्रिपल एससी, घोटाले में भाजपा के नेताओं का नाम शामिल है यह इस बात का सबूत है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सांठगांठ की सरकार में आज खनन माफिया हावी हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संजय किशोर, नगर अध्यक्ष अमित पवार, हरबर्टपुर मंडल अध्यक्ष आशीष पुंडीर, अशोक नेगी, हरीश बिष्ट, शशि पुन, अल्पना थापा, वर्षा नेगी, अंजलि गुसाई, दीपा चौहान, राधा थापा, रश्मि देवी, रवि नेगी, सनी ठाकुर, इमरान खान, मोहम्मद शहजाद, राजेश शर्मा, इलम चंद गुप्ता, नीलम देवी, राजेश सिंघल, चौधरी शहजाद, राजीव यादव, चौधरी इंतजार, फुरकान,असद खान, खुर्शीद अहमद, आदि लोग मौजूद थे।

 569 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *