स्मार्ट बनता अपना देहरादून, निखरने लगा है हमारा देहरादून

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अपने देहरादून को स्मार्ट बनाने का कार्य अंतिम चरण में हैं।  दून को स्मार्ट बनाने के लिए हरसंभव कार्य इस प्रोजेक्ट के तहत किए गए हैं। सड़कों व नालियों को सुदृढ़ किया गया है। जल निकासी की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं । कई स्मार्ट शौचालयों का निमार्ण किया गया है। नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान इस प्रोजेक्ट में दिया गया है। परेड ग्राउंड के पास आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मार्डन लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। लोगों को मार्डन लाइब्रेरी खूब पसंद आ रही है। बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। मार्डन लाइब्रेरी दून वासियों के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक बड़ा तोहफा है। देहरादून स्मार्ट सिटी अंतर्गत प्रस्तावित 22 परियोजनाओं में से 16 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 6 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, इन छह परियोजनाओं में भी 70 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है। सौंदर्यीकरण कार्य तेज गति से चल रहा है।

मॉडर्न दून लाइब्रेरी शहर के मध्य लैन्सडाउन चौक पर चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। लाइब्रेरी में पाठकों के लिये इन्टरनेट, 40 कंप्यूटर की सुविधा ई-कन्टेन के साथ, स्मार्ट कार्ड, सेमिनार हॉल, 35000 से अधिक पुस्तकों की व्यवस्था है। यहां पाठकों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित किताबें, तकनीकि 43 प्रकाशन, सामयिक घटनाओं के ज्ञान हेतु 25 समाचार पत्र 30 सामान्य ज्ञान, 20 मैगजीन, साहित्य, कविता संग्रह, वकालत, भौगौलिक परिस्थितयां व इतिहास के साथ ही उत्तराखण्ड की संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने वाली पुस्तकों को समाहित किया गया है।

 

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्मार्ट सड़कों के कार्यो के साथ-साथ देहरादून की सौंदर्यता को बढ़ाने के लिए भी विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वर्तमान में चकराता रोड पर बिंदाल पुल को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से पुल के दोनो तरफ CNC MS CUTTING शीट लगाई गई है. जिस पर बायीं ओर DEHRADUN एवम दायीं ओर UTTARAKAKHAND के साथ साथ संस्कृत में गायत्री मंत्र एवम अन्य श्लोक भी लिखे गए हैं। इसके अलावा इसकी भव्यता बढ़ाने के लिए वॉल वॉशर लाइटें भी लगाई गई हैं। इसी प्रकार ई.सी. रोड पर भी विकसित किए गए फुटपाथ पर बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए झूले,स्मार्ट सेल्फी पॉइंट और फुटपाथ पर एल आकार की एल.ई.डी.लाइट स्थापित की गई है।

स्मार्ट सिटी देहरादून मिशन परियोजना के चरण 4 ने आधिकारिक तौर पर देहरादून को उन स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में मान्यता दी, जिन्हें भारत सरकार ने चुना था। देहरादून को वर्ष 2017 में सूची में जोड़ा गया था। स्मार्ट सिटी देहरादून परियोजना का उद्देश्य देहरादून के स्थानीय लोगों को आवश्यक बुनियादी ढाँचा, एक ऐसा वातावरण जो स्वस्थ और टिकाऊ हो, स्मार्ट समाधान और उसके अनुप्रयोग और उच्च जीवन स्तर प्रदान करना है। परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी), देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (डीएससीएल), 2013 के भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था।

देहरादून ने 2020 में सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी का पुरस्कार जीता। शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 के लिए देश के 100 स्मार्ट शहरों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पुरस्कार के हिस्से के रूप में निवासियों को पानी के मीटर और स्वच्छ पेयजल तक पहुंच के लिए एक प्रणाली प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त, शहर को पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा संग्रह के लिए 2021 में राष्ट्रीय जल और स्वच्छता नवाचार शिखर सम्मेलन में मान्यता मिली। इस परियोजना के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी का उपयोग किया गया, जिसमें जल एटीएम स्थापित हैं। क्लॉक टावरों और बस स्टॉप के अलावा, हर जगह पानी के एटीएम हैं। परियोजना के ऊर्जा-बचत लागत-साझाकरण मॉडल की मदद से, स्मार्ट सिटी देहरादून दस वर्षों के दौरान 35 करोड़ रुपये बचाएगा। 2021 में, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा देहरादून के स्मार्ट सिटी के लिए एक नियंत्रण केंद्र लॉन्च किया । देहरादून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हिस्से के रूप में 200 स्थानों पर 500 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जो यातायात को नियंत्रित करते हैं।

किसी भी विभाग व अन्य विषय से सम्बन्धित शिकायत / सुझाव / रजिस्ट्रेशन हेतु टोल फ्री नम्बर 18001802525 में संपर्क किया जा सकता है।

 751 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *