ऋषिकेश, गढ़ संवेदना न्यूज। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के सहयोग से और आईटीबीपी के तकनीकी भागीदार के रूप में 4जी रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चौंपियनशिप, (टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप) का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 28जी से 30जी दिसम्बर, 2022 तक टिहरी झील में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन एशियन चौंपियनशिप और ओलम्पिक क्वालीफायर-2023 का क्वालीफायर राउंड भी होगा।
इस आयोजन में 300 से जादा खेल प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग करके अपने हुनर का लोहा मनवाना अपेक्षित है। कैनो स्प्रिंट-पुरुष और महिला सीनियर इवेंट में प्रतिभागी 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर और 5000 मीटर वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे जबकि मिक्स्ड पुरुष और महिला सीनियर स्पर्धाओं में प्रतिभागी मिक्स्ड-क् में 500 मीटर और मास्टर पुरुष और महिला में 200 मीटर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। कई उल्लेखनीय हस्तियों की उपस्थिति भी इस खेल आयोजन में अपेक्षित है। यह तीन दिवसीय खेल आयोजन पूरे देश के कई खेल प्रेमीयों और खिलाड़ियों के लिए इस चौंपियनशिप में अपनी प्रतिभा और धीरज दिखाने के साथ-साथ उभरते खिलाड़ियों के बीच खेल संस्कृति और एकता को बढ़ावा देने का अवसर भी साबित होगा। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त टूर्नामेंट खेलो इंडिया की भावना को और मजबूत करने का भी एक प्रयास है। उत्तराखंड राज्य चार धाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के बीच एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, यह आयोजन अभूतपूर्व कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण पर्यटन क्षेत्र और राज्य की प्रभावित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी योगदान देगा।
ऋषिकेश में गंगा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में टीएचडीसी इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सहयोग व भारतीय ओलंपिक संघ, उत्तराखंड ओलंपिक संघ और आईटीबीपी की तकनीकी देखरेख में 28 से 30 दिसंबर तक टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तरीय केनोइंग और क्याकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 17 राज्यों के 200 पुरुष और 100 महिला खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। श्री विश्नोई ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता कराए जाने से पर्यटकों और खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा। टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं। टिहरी झील और नदियों में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां बढ़ेंगी तो निश्चित तौर पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि टीएचडीसीआईएल प्रतियोगिता के बाद वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों और इससे संबंधित रोजगारों को लेकर युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना पर भी काम कर रहा है।
श्री विश्नोई ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता कराए जाने से पर्यटकों और खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा। टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं। टिहरी झील और नदियों में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां बढ़ेंगी तो निश्चित तौर पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि टीएचडीसीआईएल प्रतियोगिता के बाद वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों और इससे संबंधित रोजगारों को लेकर युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना पर भी काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। केंद्रीय और राज्य स्तरीय अधिकारी भी इसमें प्रतिभाग करेंगे। भारत सरकार की प्रेरणा से अन्य उपक्रम और कंपनी भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना तैयार कर रही है। सीमित समय में टीएचडीसीआईएल ने सबसे पहले प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता उत्तराखंड और टिहरी में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में भगीरथ प्रयास साबित होगा। इस मौके पर कॉर्पाेरेट संचार विभाग के अपर महाप्रबंधक एएन त्रिपाठी, प्रबंधक गौरव और वीवी खरोला उपस्थित रहे।
876 total views, 1 views today