नेशनल हेराल्ड मामलाः विरोध करने पर पुलिस ने हरीश रावत को लिया हिरासत में

देहरादून। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  से ईडी की पूछताछ कर रही है.वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हरीश रावत को दिल्ली के थाना तुगलक रोड में रखा गया है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाये गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को जो ईडी का नोटिस आया है, इसको कांग्रेस का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। उसके विरोध में आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से  शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया, लेकिन जिस तरह कांग्रेस पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च को रोका जा रहा है, यह तानाशाही पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी गयी है, चारों तरफ पुलिस लगा दी गयी है, नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है, मुझे भी ईडी ऑफिस जाते समय साथियों के साथ हिरासत में लिया है, यह लोकतंत्र में बिल्कुल अनुचित है।

 631 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *