स्वास्थ्य विभाग ने 26 चिकित्सकों की सीएचसी जोशीमठ में रोटेशन क्रम में की अनिवार्य तैनाती

देहरादून। #उत्तराखंड के #चमोली जिले के #जोशीमठ में भूधंसाव आपदा को देखते हुए #प्रदेश के #स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य शुरु कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए #सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में कई अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं, इनमें 26 चिकित्सकों को रोटेशन के क्रम में अनिवार्य रूप से तैनात किया गया है। यह आदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी महानिदेशक विनीता शाह द्वारा जारी किए गए हैं। इस आदेश में संबंधित नियंत्रक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन चिकित्सकों को 2 दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ चमोली के लिए कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें।

वहीं, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के निर्देश पर जनपद चमोली के जोशीमठ में आई आपदा में राहत एवं बचाव कार्य के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं की दृष्टि से डा. नवीन चंद्र डिमरी, चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप-बी नारायणबगड़ चमोली एवं डा. दीपाली नौटियाल चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग को अग्रिम आदेशों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में तैनात करने के आदेश महानिदेशक स्वास्थ्य विनीता शाह द्वारा जारी किए गए हैं।

इसके अलावा डा. धीरेंद्र कुमार बनकोटी निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गढ़वा मंडल पौड़ी को महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल जोशीमठ जाकर चिकित्सा सुविधाओं का पर्यवेक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिचिश्त करें ताकि विस्थापित परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रोटेशन क्रम वाले डाक्टरों की सूची इस प्रकार से है-

 877 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *