किसान सभा ने मनाया 85वां स्थापना दिवस

विकासनगर। अखिल भारतीय किसान सभा का 85वां स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। पदाधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन के बीच सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित कर वर्षगांठ की खुशियां बांटी। वक्ताओं ने किसानों के हकों के लिए किसान सभा के संघर्षों पर प्रकाश डाला।
रविवार दोपहर सभावाला में आयोजित किसान सभा के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह और महामंत्री कमरूद्दीन ने किया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने किसान सभा के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा सदैव किसान और जनहित के लिए समर्पित रही है, और भविष्य में भी इसी क्रम में काम करती रहेगी। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों से एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात भी कही। कहा कि सरकार के बिना सोचे समझे किसानों के ऊपर तीन काले कानून थोप दिए हैं। जिसका खामियाजा समस्त किसानों के साथ देशवासियों को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित, उपाध्यक्ष सुंदर थापा, याकूब अली, जाहिद, पुरुषोत्तम बडोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *