जेपी नड्डा ने दिया विधानसभा चुनाव जीतने का गुरु मंत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की टीम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को विधानसभा चुनाव जीतने का गुरु मंत्र दिया। नड्डा ने यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को विधानसभा चुनाव को जीतने का गुरु मंत्र दिया और कहा कि तर्क और आंकड़ों के साथ कैसे गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा के शासन की सभी अच्छाइयां बतानी है, ताकि चुनाव के दौरान लोग किसी बहकावे में ना आएं।
गांव की सरकार बनाने के बाद सम्मेलन में पहुंचे अपने प्रतिनिधियों में जेपी नड्डा ने यह कहकर जोश भरा कि उनकी पंचायत की जीत प्रजातंत्र की जीत है। छोटा चुनाव जीतना बड़ा मुश्किल होता है जो जीत कर आए हैं वह बड़े भाग्यशाली हैं। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी छोटे चुनाव जीतना ज्यादा मुश्किल होता है। आप सभी सौभाग्यशाली हैं। अब खुद को जनता की सेवा में समर्पित करें। आपको जनता ने चुनकर यहां भेजा, इसलिए नेता नहीं, जनता के विश्वास के कस्टोडियन बनकर काम करें। नड्डा ने मंत्र दिया कि जनता की जरूरत के हिसाब से एजेंडा तय करें। मोदी-सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अपने ब्लाक के प्रत्येक पात्र जरूरतमंद तक पहुंचाएं। यह देने वाली सरकार है, आप लेने वाले बनकर जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ईमानदार और सेवा समर्पित नेतृत्व को जमीनी स्तर पर मजबूती देने की जिम्मेदारी आपकी है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करीब 40 मिनट के अपने भाषण में जेपी नड्डा ने केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का जिक्र करते हुए नसीहत दी कि आंकड़ों के साथ लोगों को उनके हित में किए गए कामकाज की तुलना करते हुए आंकड़ों के साथ लोगों को समझाया जाए कि कैसे देश में नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार ने काम किया। केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार किसान, महिला, नौजवान, बुजुर्ग सभी के लिए एक साथ सरकार काम कर रही हैं। स्वास्थ्य शिक्षा कृषि सभी क्षेत्र में हालात बेहतर हो रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे। नड्डा ने इन नए जनप्रतिनिधियों को कुछ उदाहरणों से समझाया कि कैसे भाजपा सरकार की कार्यशैली पिछली सरकारों से अलग है। जनता की समस्याओं को देखते हुए अपना एजेंडा तय करें। जनता से कृषि क्षेत्र को लेकर चर्चा करें, लेकिन उससे पहले आपको भी पता होना चाहिए कि यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार कृषि क्षेत्र पर दोगुना बजट खर्च कर रही है। किसान सम्मान निधि का लाभ दस करोड़ किसानों को मिला है। यह आंकड़े सभी को याद होने चाहिए और जनता को बार-बार बताना होगा।
नड्डा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए इज्जत घरों को महिला सशक्तीकरण से जोड़ा और पेंशन व विभिन्न बीमा योजनाओं का सामाजिक सुरक्षा चक्र समझाया। सौभाग्य योजना व स्वामित्व योजना आदि का जिक्र करते हुए बोले कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख जनता के बीच सक्रिय रहें। सभी अपनी जिम्मेदारी समझें कि इन योजनाओं से आपके ब्लाक, गांव या क्षेत्र का कोई भी पात्र जरूरतमंद वंचित न रहे। यह देने वाली सरकार है, आप लेने वाले बनकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएं। बीमारू राज्य में शामिल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कैसे अपने पैरों पर सबल होकर छलांग लगा रहा है। जो प्रदेश दंगों और जातीय उन्माद के लिए जाना जाता था, वह ईज आफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी-योगी जैसे सही नेतृत्व को जमीनी स्तर पर मजबूती देना आपका काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *