हरिद्वार और पौड़ी में से एक सीट पर #पूर्व #मुख्यमंत्री #त्रिवेन्द्र को टिकट मिलना लगभग तय

-धामी की हामी से त्रिवेन्द्र की दावेदारी हुई मजबूत

-दोनों नेताओं के बीच स्थापित हुआ सम्पर्क, धामी ने किया समर्थन

-अनिल बलूनी भी हैं प्रबल दावेदार, हाईकमान से जताई पौड़ी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा

देहरादून। उत्तराखण्ड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल तीनों सीटों पर पार्टी ने अपने सिटिंग सांसदों पर ही दांव खेला है। जबकि पौड़ी और हरिद्वार संसदीय सीटों के प्रत्याशी अभी फाइनल नहीं हो पाए हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि इन दोनों में से एक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को टिकट दिया जाना लगभग तय है। जो सियासी परिस्थितियां बनी हैं उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी त्रिवेन्द्र को लोकसभा का टिकट दिए जाने के पक्ष में बताए जा रहे हैं। इस सम्बंध में दोनों नेताओं के बीच सम्पर्क स्थापित हुआ है।

भाजपा हाईकमान पहले से ही संकेत दे रहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए कई सिटिंग सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं। आज घोषित हुई पहली लिस्ट में जिस तरह से उत्तराखण्ड की पांच में से तीन लोकसभा सीटों के ही प्रत्याशी घोषित किए गए हैं उससे साफ है कि हरिद्वार और पौड़ी संसदीय सीटों पर भाजपा नए चेहरों को मैदान में उतारेगी।

अब सवाल यह उठता है कि वो नए चेहरे कौन हो सकते हैं जिनके नाम पर भाजपा हाईकमान विचार कर सकता है। फिलहाल एक ऐसा नाम है जो पौड़ी और हरिद्वार दोनों सीटों के लिए चर्चा में शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इन दोनों ही सीटों पर टिकट की दावेदारी जताई है और वह सियासी समीकरण में फिट भी बैठ रहे हैं। इसी बीच त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी साथ मिला है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत हुई है जिसमें त्रिवेन्द्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समर्थन हासिल करने में कामयाब हुए हैं। धामी की हामी के बाद त्रिवेन्द्र की दावेदारी मजबूत हुई है।

दरअसल, जिन तीन सीटों पर भाजपा हाईकमान ने अपने प्रत्याशी फाइनल किए हैं उनमें टिहरी से महारानी राज्य लक्ष्मी, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा शामिल हैं। महारानी राज्य लक्ष्मी महिला कोटा पूरा कर रही हैं। अजय भट्ट ब्राह्मण चेहरा हैं और अजय टम्टा अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित अल्मोड़ा सीट से रिपीट हुए हैं। अब यह तय है कि पौड़ी और हरिद्वार सीट से एक सीट पर ठाकुर नेता को मैदान में उतारा जाएगा। ऐसे में त्रिवेन्द्र सिंह रावत की दावेदारी सबसे फिट बैठ रही है। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चाहते हैं कि आमतौर पर मुखर रहने वाले त्रिवेन्द्र सिंह रावत केन्द्र की राजनीति में पदार्पण करें ताकि उत्तराखण्ड के मामलों की संसद में पुरजोर वकालत हो सके। पौड़ी से राज्यसभा के पूर्व सदस्य अनिल बलूनी भी प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। बलूनी अमित शाह की करीबी हैं और लम्बे समय से भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया टीम में प्रमुख जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह पौड़ी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जा रहे हैं यदि पौड़ी से उनके नाम पर मुहर लगती है तो त्रिवेन्द्र हरिद्वार से भाजपा के प्रत्याशी होंगे।

 1,495 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *