देहरादून। तुलाज इंस्टीट्यूट ने आज आईसीटी अकादमी के सहयोग से प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडस्ट्रियल इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। गेट, सेट, गो फ्रेशर’ शीर्षक वाले इस कार्यक्रम का आयोजन नए छात्रों का कॉलेज में स्वागत और उनको करियर के लिए तैयार करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत तुलाज इंस्टिट्यूट की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह द्वारा छात्रों के स्वागत समारोह के साथ हुई। उन्होंने छात्रों को कॉलेज जीवन के लिए प्रेरित किया और उन्हें विभिन्न चुनौतियों के बारे में बताया जिनका भविष्य में उनको सामना करना पड़ सकता है।
इस अवसर के दौरान एक टॉक सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें उद्योग के विशेषज्ञों ने छात्रों को कई अत्याधुनिक तकनीकों पर जानकारी दी, जैसे की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, हार्डवेयर टेक्नोलॉजी, टेक्नोलॉजी-आधारित शिक्षा और लर्निंग। इस कार्यक्रम में उद्योग के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भी भाग लिया, जिसमें सीईओ आईसीटी अकादमी एम. शिवकुमार, एचआर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज वासुदेवन आर, एसोसिएट वीपी एचआर सोप्रा स्टेरिया सबिता जे, सीनियर मैनेजर एआई एंड एनालिस्ट असेंचर महेश नारायण विश्वेश्वरन, और चीफ मेंटोर हेक्सावर्सिटी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज विश्वेश्वरन के.एन. मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
—————————————————