इंडस टॉवर्स ने कीर्तिनगर ब्लॉक में इन्सटॉल किया नया मोबाइल टॉवर

देहरादून। देश भर के लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर इंडस टॉवर्स ने हाल ही में उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तीनगर ब्लॉक में डागर-कोठार में नया मोबाइल टॉवर इन्सटॉल किया है। स्थानीय समुदायों के सदस्यों के प्रयासों के चलते इस नए टॉवर का काम संभव हो पाया है जिन्होंने डागर-कोठार के आस-पास के इलाकों में खराब नेटवर्क का मुद्दा उठाया तथा कीर्तीनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट का ध्यान इस ओर आकर्षित किया।
सिव राव, सर्कल सीईओ, यूपी वेस्ट, इंडस टॉवर्स ने कहा, ‘‘मोबाइल टॉवर को इन्सटॉल करने के लिए स्थानीय प्रशासन और समुदाय के बीच आपसी सहयोग एवं तालमेल की जरूरत होती है। डागर-कोठार के निवासियों की ओर से टॉवर की मांग तथा कीर्तीनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की भूमिका इस बात का उदाहरण है कि किस तरह मोबाइल टॉवर लोगों के जीवन में सुधार ला सकते हैं। अब डागर-कोठार के निवासियों को नेटवर्क की तलाश के लिए कई मील चलकर नहीं जाना पड़ेगा। वे ऑनलाइन शिक्षा, बैंकिंग सेवाओं तथा एक दूसरे के साथ कनेक्टेड बने रहने के लिए सहज मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे। मौजूदा महामारी के प्रतिबंधों को देखते हुए यह उल्लेखनीय कदम है। हमें खुशी है कि हम कीर्तीनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट कार्यालय के सहयोग से समुदाय की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हुए हैं।’’वर्तमान में, इंडस के उत्तराखण्ड में 2700 मोबाइल टॉवर हैं और 330 फील्ड कर्मचारी राज्य में इनका रखरखाव करते हैं। हाल ही में चमोली में आई बाढ़ के बाद इंडस टॉवर्स के सक्रिय प्रयासों के चलते इनमें से एक भी दूरसंचार टॉवर प्रभावित नहीं हुआ था। श्री राव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में, हमारी लास्ट माईल फील्ड टीम और तकनीशियनों ने अपने अथक प्रयासों के साथ ‘भारत को प्राथमिकता’ देने के मूल्य का प्रदर्शन किया और सहज कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया। आने वाले समय में भी इंडस भारत में नेटवर्क कनेक्टिविटी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए उच्च गुणवत्ता की, किफायती एवं भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करता रहेगा।  
———————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *