ऋषिकेश। सैनिक हमारे देश के लिए जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग सेना में भर्ती होकर राष्ट्र भक्ति का प्रमाण दें। उक्त बात आज राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण कैंप समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रोजगार परक व्यवसायिक कार्यक्रम के अंतर्गत 60 बच्चों को सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण के दौरान सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे नौजवानों को महत्वपूर्ण गुर सिखाए गए।शिविर में प्रतिभागियों को सेना में भर्ती होने से सम्बंधित समस्त प्रशिक्षण के साथ उनकी नाप जोख व शारीरिक क्षमता का परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 50 हजार रुपये के चेक वितरित किए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने आज क्रॉस कंट्री रेस में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित नौजवानों से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने एवं बाजार के फास्ट फूड न खाने की सलाह दी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज की पीढ़ी स्वस्थ रहेगी तो कल का भविष्य उज्जवल होगा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने युवा कल्याण विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान युवकों में अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा उत्पन्न होगा एवं सेना में जाकर क्षेत्र, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने का अवसर प्रदान होगा।श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने लगातार प्रगति की है और आज यह दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बन चुकी है।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, सुदेश कंडवाल,प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, युवा प्रांतीय दल अधिकारी विनीता नौटियाल, प्रधानाचार्य योगंबर रावत, अनीता राणा, समा पवार, अमर खत्री, प्रधान भगवान सिंह महर, रोशन कुडियाल, भूपेंद्र रावत, कुलवीर बिष्ट, दीपक थापा, सोहन सिंह रावत, वैशाख कैंतुरा, हरीश कक्कड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।