देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले स्थानों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट है। यहां भारी हिमपात के कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो सकता है और बर्फ के जमाव के कारण फिसलन बढ़ सकती है। जबकि बाकी अन्य जिले यलो अलर्ट पर हैं।
मौसम विभाग ने साल का पहला ऑरेज अलर्ट जारी किया है। जिसमें राज्य के पांच जिलों के 2500 से 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ही प्रदेश में रविवार का मौसम रहा। तीन हजार से ऊपर क्षेत्रों में हिमपात हुआ और निचले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हुई। देहरादून में भी सुबह और दोपहर के समय बूंदाबादी से मौसम ओर भी सर्द हो गया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मध्य पाकिस्तान और उसके बगल से पश्चिमी विछोभ का दायरा बना हुआ है। सोमवार को राज्य के अनेक स्थानों में ओलावृष्टि, हल्की से मध्यम वर्षा व हिमपात हो सकता है। 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई के स्थानों में हिमपात की संभावना है। मंगलवार को राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश व 3000 मीटर से ऊपरी इलाकों में हिमपात होगा। बुधवार को भी राज्य में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश व हिमपात का क्रम बना रह सकता है। सात जनवरी के बाद मौसम में कुछ सुधार आने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र ने पर्वतीय जिलों में 2200 मीटर से ऊपरी इलाकों में सड़कों को खुला रखने के लिए प्रशासन से विशेष इंतजाम रखने को कहा है। वाहन से चलते समय यात्रियों व वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान पंतनगर में 22.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.1 रानीचैरी में दर्ज किया गया।