हरीश रावत पीपल का पेड़: मनीष

देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ने एक बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष  हरीश रावत एक पीपल का पेड़ है जो छांव देने के साथ-साथ 24 घंटे ऑक्सीजन भी देता है।

आज भाजपा के नए नेता जो हरीश रावत जी के विरुद्ध अभद्र और अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे हैं उनको अपने गिरेबान में पहले झांकना चाहिए कि उनका चाल चरित्र क्या है और वह कुल कितनी पार्टियों में रह चुके हैं हर चुनाव में उन्हें नई पार्टी चाहिए होती है पुरानी में उनका गुजारा नहीं होता इसीलिए वह पार्टियां बदलते रहते हैं अपनी गलतियों को छुपाने के लिए इन्हें दलबदल करना पड़ता है जो पूरे प्रदेश की जनता जानती है ।प्रदेश की जनता ने इनको अच्छी तरीके से देखो समझ लिया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाएगी । जहां तक पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी की बात है वह एक ऐसा वृक्ष है जिनके नीचे जाने पर व्यक्ति को 24 घंटे ऑक्सीजन और छाया मिलती है और और उनके मार्गदर्शन और सानिध्य में सैकड़ों लोग रोज अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं जिनका वह निदान करते हुए उनकी मदद करते हैं वह एकमात्र प्रदेश के ऐसे नेता हैं जिसको पूरे प्रदेश की जनता चाहती है असली मायनों में केवल यही जननायक हैं आने वाले 2022 में प्रदेश की जनता हरीश रावत को चुनकर यह साबित भी करेगी ,ऐसी आशा और उम्मीद हमें प्रदेश की महान जनता से है , भाजपा के नए नेता केवल खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हालत में आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *