पूर्व मंत्री #दिनेश अग्रवाल ने #कांग्रेस से दिया #इस्तीफा, आज #भाजपा में हो सकते हैं शामिल

देहरादून। कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं, एक और झटका पार्टी को लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से  इस्तीफा दे दिया है। वे आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। श्री अग्रवाल पिछले कई दिनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। अभी कुछ दिनों पूर्व प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनसे मिलकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की थी लेकिन वे उनकी नाराजगी दूर नहीं कर पाए। शनिवार को पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इसकी प्रतिलिपी भेजी है। श्री अग्रवाल आज रविवार को भाजपा में शामिल हो सकते है। इससे पहले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, मालचंद, राजेंद्र भंडारी, पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेेटे मनीष खंड़ूड़ी समेत कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं।

दिनेश अग्रवाल सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री भी रह चुके हैं। दिनेश अग्रवाल 1993 और 1996 में उत्तर प्रदेश के समय देहरादून विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हरबंस कपूर से हार गए। राज्य बनने के बाद 2002 व 2007 में लगातार दो चुनाव में उन्होंने लक्ष्मण चैक सीट पर नित्यानंद स्वामी को हराया। फिर 2012 में धर्मपुर विधानसभा सीट पर प्रकाश ध्यानी को हराकर विधायक बने। 2017 के चुनाव में वह भाजपा के विनोद चमोली से हार गए। इसके बाद 2018 में मेयर नगर निगम का चुनाव भी हार गए। इन दो हार के बाद से दिनेश अग्रवाल पार्टी में तो रहे, लेकिन उनकी भूमिका ज्यादा प्रभावशाली नहीं थी। पिछले कुछ दिनों से उनके बगावती सुर सुनने को मिलने लगे थे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश की। जिसमें वे नाकाम रहे।

 354 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *