#जीआरडी के दीक्षान्त समारोह में पूर्व मेयर गामा ने छात्रों को वितरित की उपाधियां

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी दून के प्रतिष्ठित कॉलेज जीआरडी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव “अंतारया-24” के तीसरे दिन कॉलेज में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया जिममें दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। साथ ही एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्दालय के पूर्व वीसी प्रोफेसर डॉ आरके खाण्डल ने अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की । मेयर सुनील उनियाल गामा ने छात्रों को उपाधियां  बितरित करने के साथ ही उनके उज्जवल भबिष्य की भी कामना की है।
एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्दालय  के पूर्व वीसी प्रोफेसर डॉ आरके खाण्डल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का समय अब भारत का है क्योंकि भारत के संबंध दुनिया के हर देश के साथ अच्छे हैं और हमारे बच्चे दुनियां के जिस भी देश में काम करना चांहें वो कर सकते हैं जबकि दुनियां के बाकी देशों के बच्चों के साथ ऐसी परिस्थिति नहीं है…. हमारे देश के लोंगों का डंका आज दुनिया के हर देश में बज रहा है इसकी खास वजह ये है कि हम अपने संस्कारों के साथ जीते हैं, आज ब्रिटेन के पीएम एक भारतीय मूल के हैं ये वही ब्रिटेन है जिसने भारत पर सालों तक अपनी हुकूमत की थी… बस हमारे बच्चों को इतना ही करना है कि खुद को तकनीकि से रोज अपडेट रखना है।
दीक्षान्त समारोह के बाद दोपहर बाद कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए रंगा रंग सांस्कर्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उसके बाद जीआरडी कॉलेज एलुमिनाई ऐशोसिएशन का गठन किया गया और लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में कॉलेज के ही पूर्व पास आउट हुए छात्र मुकुल भारद्वाज जीआरडी एलुमिनाई ऐसोशिएसन के अध्यक्ष चुने गए। उसके बाद पास आउट हुए छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रुडकी आई आई टी के पूर्व प्रोपेसर अशोक कुमार ने भी अति बिशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की साथ ही जीआरडी कॉलेज के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ओबोरॉय, डॉली ओबोरॉय, सरदार पर्वजीत सिंह ओबोरॉय, महानिदेशक डॉ पंकज चैधरी, रजिस्ट्रार के के राणा समेत कॉलेज के सभी  निदेशकगण,विभाध्यक्ष एवम शिक्षक और छात्र-छात्राएं  भी कार्यक्रम में मौजूद रही।

 218 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *