उत्तराखंडी लोकगीतों पर थिरके जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे विदेशी मेहमान

-प्रतिनिधिमंडल दल के सदस्यों का जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्थानीय परंपराओं के साथ किया गया भव्य स्वागत

देहरादून। जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्थानीय संस्कृति एवं लोक परंपराओं से ढोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेहमान स्थानीय लोक संस्कृति से रूबरू हुए, स्थानीय गीतों पर थिरके।


इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर टिहरी शालिनी पंत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, मौ0 शादाब, सहित जिला स्तरीय अधिकारी, स्थानीय कलाकार जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

 345 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *