अलगाववाद के ख़िलाफ आवाज़ उठाती फिल्म  ‘रामराज्य’

लीहिलिअस फिल्मस (Lihilius Films) के बैनर तले फिल्म निर्माता प्रबीर सिन्हा द्वारा निर्मित फिल्म ‘रामराज्य’ चार नवम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी। अलगाववाद के ख़िलाफ आवाज़ उठाती फिल्म ‘रामराज्य’, धार्मिक उन्माद फैलाकर देश की एकता व अखंडता को नष्ट करने में लगे विघटनकारी तत्वों के तरफ इशारा करती है। इस फिल्म के माध्यम से यह भी बताने का प्रयास किया गया है कि किस तरह से भ्रष्टाचार, धार्मिक लड़ाई के नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेकेन वाले कुछ लोग शिक्षा,रोजगार और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण ज़रूरत की बात करना भूल जाते हैं। नितेश राय के निर्देशन में बनी इस संदेशपरक फिल्म के लेखक शिवानंद सिन्हा और पठकथा व संवाद लेखक मोहन प्रसाद हैं।बोकारो, राँची (झारखंड), बनारस (उत्तरप्रदेश) और मुंबई 

के विभिन्न लोकेशंस पर फिल्माई गई इस फिल्म में अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा, सलमान शेख़, गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा, मुश्ताक़ खान, मनोज बक्शी, संदीप भोजक, शाश्वत प्रतीक अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

 652 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *