ढाई करोड़ रुपये की नकली एंटीबायोटिक दवा पकड़ी, फैक्ट्री, गोदाम और दफ्तर सील

रुड़की। रुड़की में प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने नकली एंटीबायोटिक पकड़ी है। बरामद दवाओं की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। छह आरोपियों को हिरासत में लेकर दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। फैक्ट्री, गोदाम और दफ्तर को सील कर दिया गया है। नकली एंटीबायटिक लगभग पूरे देश में सप्लाई हो रही थी।
औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर रुड़की में एक गोदाम में नकली दवाओं की पैकिंग की जा रही है। देहरादून से आयी विभागीय टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल और सिविल लाइंस पुलिस ने गोदाम में छापा मारा। वहां पर तीन लोग दवा की पैकिंग कर रहे थे। टीम ने दवाओं की जानकारी जुटाई तो जिस नाम से दवा की पैकिंग की जा रही थी वह फैक्ट्री विभागीय अभिलेखों में कहीं दर्ज ही नहीं थी। गोदाम से करीब एक करोड़ की नकली एंटीबायटिक पकड़ी गई। टीम को पता चला कि गोदाम के साथ एक दफ्तर भी चल रहा है। टीम ने वहां छापा मारा। दफ्तर से दवाओं के सैंपल आदि बरामद किए गए। दफ्तर में मास्टर माइंड बैठा था। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित चारों को हिरासत में ले लिया। मास्टर माइंड ने आर्दश नगर में ही एक अर्पाटमेंट में फ्लैट लिया था। उसमें भी छापेमारी की गई। वहां से सप्लाई किए जाने वाले दस्तावेज, लैपटॉप आदि बरामद किया गया। टीम को पता चला कि भगवानपुर के पुहाना में नकली दवा बनाकर आर्दशनगर में पैकिंग हो रही है। इसके बाद पुहाना में छापा मारकर फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया। वहां से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि दोनों जगह से जो दवा मिली है उसकी कीमत करीब ढाई करोड़ आंकी गई है। मुख्यतौर पर एंटीबायटिक मिला है। दवा गुजरात, महाराष्ट्र, अंबाला कैंट, यमुनानगर, उत्तर प्रदेश सहित लगभग पूरे भारत में भेजने की बात सामने आ रही है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *