61 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की

ऋषिकेश। बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर 61 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है परंतु समाप्त नहीं हुआ इसीलिए सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है।
        सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई।इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।वहीं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राशन सामग्री वितरित करते हुए लोगों को मास्क एवं सेनीटाइजर भी वितरित किए गए।
      इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने टीएचडीसी के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा टीएचडीसी विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है जो कि सराहनीय है।इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने की हिदायत दी वही श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी  लहर से बचने के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर का प्रयोग लगातार करते रहे।
       विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कोरोना संक्रमण काल से कई लोगों के समक्ष रोजी-रोटी कि समस्या उत्पन्न हुई है जिसमें यह राशन किट कुछ हद तक जरूरतमंद लोगों को लाभकारी सिद्ध होगी।उन्होंने  उपस्थित लोगों को आत्मनिर्भर होते हुए कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने दैनिक कार्यों पर लगने की बात कही। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा विगत दिनों पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर टीएचडीसी के महाप्रबंधक पीके नैथानी, अपर महाप्रबंधक पीके अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख राकेश शर्मा, ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल, महामंत्री रवि शर्मा, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रामेश्वर, गौतम राणा, दुर्गेश, राजेश भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *