शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बनियावाला छात्रावास में विद्यार्थियों के साथ मनाई छोटी दीपावली

देहरादून: अपने संवेदनशील रवैये के लिए मशहूर आईएएस बंशीधर तिवारी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। इस बार छोटी दीवाली मनाने वह अचानक बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए जहां निर्धन, असहाय और अनाथ बालिकाओं को सरकार मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है। मौजूदा समय में श्री तिवारी एमडीडीए उपाध्यक्ष, सूचना महानिदेशक और विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। जब भी समय मिलता है वह आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे उन बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं, जिन्हें स्नेह, अपनापन और उत्साहवर्धन की सबसे ज्यादा जरूरत है। श्री तिवारी अपना, अपने परिजनों का जन्मदिन इन्हीं विद्यालयों में बच्चों के साथ मनाते रहे हैं।

आज छोटी दीपावली पर श्री तिवारी फिर नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों के साथ दीप जलाया। प्रार्थना की। उन्हें विशेष भोजन बनवाया। उपहार दिए और फिर उनके साथ जमकर सेलिब्रेशन किया। यहां तक कि वह गढ़वाली गानों पर बच्चों के साथ खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए काश! हर अधिकारी के मन में समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए ऐसी ही संवेदनाएं होती।

 

 357 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *