डीजीपी ने विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली को झंडा दिखाकर किया रवाना

देहरादून। विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 के दसवें दिन की शुरुआत डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) देहरादून में विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखंड पुलिस ने विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। वही देहरादून के जाने माने लोगो में रविंदर सिंह, डॉ. एस. फारूक और विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की।
विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली में रविंदर सिंह ने वेस्पा और लैंब्रेटा के मॉडलों सहित ग्यारह स्कूटरों का प्रदर्शन किया, कुणाल अरोड़ा एक जावा ट्विन लाए, नूर मोहम्मद ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय के बीएसए प्रदर्शित किया, जबकि डॉ फारूक छह कारों (शेवरले, विलीज, निसान जोंगा, स्टैंडर्ड, फोर्ड और ऑस्टिन)का प्रदर्शन किया। विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली में सबसे पुराना मॉडल “शेवरलेट“ था, जो 1926 में डॉ. एस. फारूक द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह रैली डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड से होते हुए गढ़ी कैंट, पैसिफिक हिल्स, दिलाराम चौक, घंटाघर से होते हुए वापस बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड पहुंचा।

 981 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *