दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को दून में

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून आएंगे। इस दौरान केजरीवाल राज्य के उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के मुद्दे पर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पार्टी की उत्तराखंड इकाई ने उनका कार्यक्रम तैयार किया है, जिस पर केजरीवाल की तरफ से हामी भर दी गई है। केजरीवाल सुबह देहरादून आकर शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे।
इस दौरान वो देहरादून में मुख्य तौर पर कार्यकर्ताओं को ही संबोधित करेंगे। उत्तराखंड में आप के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह केजरीवाल का यह पहला उत्तराखंड दौरा होगा। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। केजरीवाल कार्यकर्ताओं में जोश भरने की पूरी कोशिश करेंगे। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में पार्टी तैयारियों में जुटी है। आप के उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस वोट बैंक में सेंध लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके बाद पार्टी द्वारा जारी उनके कार्यक्रम के मुताबिक वो रविवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, सीधे राजपुर रोड स्थित होटल में पत्रकारों से मुखातिब होंगे। इस दौरान उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात होनी है, जिसमें चुनावी रणनीति पर विचार किया जाना है। कुछ अहम लोग भी इस बीच पार्टी का दामन थाम सकते हैं। कार्यक्रम के बाद शाम को ही केजरीवाल वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *