कांग्रेस ने विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने लोकसभा, स्थानीय निकाय, सहकारिता, दुग्ध संघ के चुनावों को मद्येनजर रखते हुए प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विधानसभावार विधानसभा प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने प्रभारियों से तत्काल अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों मेें जाकर प्रत्येक बूथ में बूथ कमेटियों का सत्यापन करने की अपेक्षा की है।
यहजानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने बताया है कि नवम्बर व दिसम्बर माह के अन्त तक विधानसभा प्रभारियों को बूथ कमेटी, मण्डलम कमेटी के सत्यापन का काम पूरा करना है तथा दिसम्बर के अन्त तक बूथ कमेटियों के संबंध में अपनी रिर्पोट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करनी है ताकि आगे की रणनीति पर विचार किया जा सके। श्री जोशी ने बताया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है तथा वर्तमान में जिलेवार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मलेन भी पूर्णरूप से गतिमान हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा पौडी लोकसभाा क्षेत्र के जनपद चमोली, देवप्र्रयाग, रूद्रप्रयाग के कार्यकर्ता सम्मलेनों में प्रतिभाग कर चुके है तथा 18 नवम्बर 2023 को पौडी जनपद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। साथ ही दिनांक 21 व 22 नवम्बर 2023 को क्रमशः टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किये जायेगे। प्रदेश उपाध्यक्ष जोशी ने बताया कि दिसम्बर माह में कुमांऊ मण्डल के अल्मोड़ा, नैनीताल संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

 221 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *