राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और राजनीतिक दल द्वारा आपराधिक इतिहास का प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपराधिक पृष्टभूमि वाले उम्मीदवारों का ब्योरा विभिन्न माध्यमों से निर्धारित समय के अनुसार देने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के संबंध में निर्धारित प्रारूपों पर सूचना देने के साथ ही प्रिन्ट मीडिया यथा स्थानीय समाचार पत्र, राष्ट्रीय समाचार पत्र, राजनैतिक पार्टी की वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसकी सूचना प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों एवं संबंधित पार्टी को विभिन्न स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर सूचना/घोषणा उपलब्ध कराने होंगे। कहा कि उम्मीदवार द्वारा प्रारूप सी-1 में समाचार पत्र एवं टीवी पर प्रसारण की सूचना देनी होगी। प्रारूप सी-2 राजनैतिक पार्टियों द्वारा उम्मीदवार के संबंध में समाचार पत्र, टीवी एवं वेबसाइट पर प्रकाशित की सूचना देनी होगी। तथा प्रारूप सी-7 राजनैतिक पार्टियों द्वारा समाचार पत्र, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और पार्टी की वेबसाइट पर प्रकाशित करने की सूचना दिया जाएगा। उन्होंने कहा  इसके लिए समय एवं तिथि निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा निर्धारित सभी प्रारूपों की विस्तार पूर्वक जानकारी बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को सभी प्रारूप एवं आयोग के दिशा-निर्देश की प्रति उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समाचार पत्र जिनकी प्रसार संख्या 75 हजार से कम न हो तथा स्थानीय समाचार पत्र जिसकी प्रसार संख्या 25 हजार से कम न हो में सूचना प्रकाशित करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 शिव कुमार बरनवाल, संयुक्त मजिस्टेªट आकांशा सिंह, पुलिस अधीक्षक क्राईम विशाका, जिला मजिस्ट्रेट मुख्यालय रविन्द्र जुवांठा भारतीय जनता पार्टी से अरविन्द जैन, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस से लालचन्द शर्मा, यूकेडी से दीपक रावत, सीपीआई (एम) अनन्त आकाश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *