बूथ सशक्तिकरण और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कार्यक्रम को आमजन तक पहुँचायेगी भाजपाः चौहान

देहरादून। भाजपा ने बूथ सशक्तिकरण एवं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कार्यक्रम को आम जन के बीच पहुँचाने के लिए कार्ययोजना तय की है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार कार्यक्रम को लेकर जिलेवार समन्वय बनाने के लिए विभिन्न पार्टी नेताओं को टोली सदस्यों के रूप में जिम्मेदारी दी गई है जो संबंधित जनपदों के संगठन से समन्वय बनाते हुए दोनों राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने का कार्य करेंगे।
श्री चैहान ने बताया टोली सदस्यों के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ऋषिकेश के लिए, खिलेंद्र चैधरी हरिद्वार एवं रुड़की, सुरेश भट नैनीताल काशीपुर एवं उधम सिंह नगर,  मयंक गुप्ता देहरादून महानगर एवं देहरादून ग्रामीण, मुकेश कोली पौड़ी एवं कोटद्वार, आशा नौटियाल चमोली एवं रुद्रप्रयाग, वीरेंद्र वल्दिया बागेश्वर एवं चंपावत, शिव सिंह बिष्ट पिथौरागढ़, रानीखेत एवं अल्मोड़ा, रमेश चैहान उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी द्वारा मार्च एवं अप्रैल माह के विभिन्न के कार्यक्रमों की समय सारणी भी जारी की गई है । जिसके अनुसार विधानसभा स्तर पर शक्ति केंद्र, संयोजकों, प्रभारियों एवं विस्तारको की कार्यशाला 10 से 14 मार्च, शक्ति केंद्रों के सम्मेलन जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा, बूथ समिति का गठन एवं पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति पर चर्चा की जाएगी 15 से 20 मार्च, बूथ समिति का गठन एवं पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति 21 से 25 मार्च, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की डाटा एंट्री 26 से 31 मार्च के मध्य संपन्न किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अप्रैल माह में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम 6 अप्रैल, समरसता दिवस के अवसर पर भारत रत्न श्री भीमराव अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी 14 अप्रैल, पन्ना समिति का गठन 15 से 22 अप्रैल, पन्ना समिति की डाटा एंट्री 23 से 29 अप्रैल, मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण 30 अप्रैल शामिल हैं।
——————————————————–

 1,502 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *