भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे के पहले दिन संतों से करेंगे भेंट

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा 4 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। दौरे के प्रथम दिन श्री नड्डा हरिद्वार में संतांे से भेंट करेंगे और शेष तीन दिन वे देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने देशव्यापी 120 दिन के दौरे का प्रारंभ शुक्रवार को उत्तराखंड से करते हुए यहां 4 से 7 दिसंबर तक प्रवास करेंगे।
दौरे के पहले दिन वे हरिद्वार में माँ गंगा की आरती व संतो से भेंट करने वाले हैं और उसके बाद 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें जहां एक और मंत्रीमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक है तो वही बूथ समिति और मंडल समिति के साथ भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के हरिद्वार आगमन कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। अब वे 4 दिसम्बर को अपराह्न चार बजे हेलीकाप्टर से हरिद्वार पहुँचेंगे और हर की पौड़ी पहुँच कर गंगा जी की पूजा व आरती में भाग लेंगे। उसके बाद उनका शांति कुंज, अखाड़ा परिषद, निरंजनी अखाड़ा जाने व संतों से भेंट का कार्यक्रम है। पहले उनका आगमन 4 दिसम्बर को दोपहर 12.40 बजे जॉली ग्रांट एयर पोर्ट पर होना था।
    श्री भगत ने बताया कि यह इस दौरे की विशेषता है की श्री नड्डा जहां मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे वहीं वे पार्टी की दो प्राथमिक इकाइयों बूथ व मंडल समितियों के साथ भी बैठक करेंगे। यह देश के इतिहास और किसी भी पार्टी के इतिहास में पहली बार होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी प्रदेश, जिला, मंडल व बूथ कमेटियों के अध्यक्ष के साथ एक मंच पर बैठ कर बूथ की बैठक करेंगे । यह बूथ कमेटी की यह बैठक कार्यकर्ताओं की समानता व सम्मान का बड़ा संदेश भी देने वाली है। उन्होंने कहा कि इस दौरे में श्री नड्डा के भव्य स्वागत के साथ साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए जनता व कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी तय की गई है। इसके अलवा स्वागत में उत्तराखंड की संस्कृति को भी प्रस्तुत किया जाएगा। श्री भगत ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपने राष्ट्र व्यापी दौरे का प्रारम्भ देव भूमि उत्तराखंड से कर रहे हैं व पहले दिन माँ गंगा की आरती व संतों से भेंट करेंगे।
————————————————————
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम देहरादून पहुँचे, पार्टी पदाधिकारियों से किया विचार विमर्श

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के संदर्भ में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आज साँय देहरादून पहुंचे।
   श्री गौतम ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास को लेकर तैयारियों पर विचार विमर्श किया और जरूरी सुझाव भी दिए। श्री गौतम से मिलने वालों में राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेंद्र भंडारी, सुरेश भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता सह मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट शामिल थे। श्री गौतम बीजापुर सेफ हाउस में रुके हैं और शुक्रवार प्रातः हरिद्वार जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा अपराह्न पहुँच रहे हैं के लिए रवाना हो जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *